Happy Poila Baisakh, Bengali New Year, Subho Noboborsho 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Photos: बंगला नव वर्ष के रूप में पोइला बैसाख को जाना जाता है। बंगाल के इस दिन को एक त्योहार की तरह मनाते हैं। इस दिन को सभी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। बंगाली नव वर्ष को हर साल 14 या 15 अप्रैल को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बंगाल में लोग झाकियां निकालते हैं, साथ ही नए-नए कपड़ें पहनते हैं और अच्छे-अच्छे पकवान खाते हैं। लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से लोग इसे घर में ही सेलिब्रेट करेंगे। इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि मुगल के राजा अकबर ने 15वीं शताब्दी में बांग्ला कैलेंडर की शुरुआत की थी। तभी से इस दिन को नए साल का पहला दिन माना जाता है। बंगाली नव वर्ष के इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन और ट्रेंडिंग मैसेजेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Bengali New Year, Subho Noboborsho 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: 

1. दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी पल,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल!
बंगाली नववर्ष की बधाई

2. सूरज की तरह चमकें,
पानी की तरह रहें शीतल,
बनी रहे शहद सी म‍िठास,
इस पोइला बैसाख है यही आस।
हैपी पोइला बैसाख।।

3. गुल को गुलशन मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से पोइला बैसाख मुबारक।।

4. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।।
बंगाली नववर्ष की बधाई

5. नया साल आए बन के उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता हूं, मैं आपका चाहने वाला।
शुभो नोबो बोरसो!

6. इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,
करते हैं हम दुआ ऐसा।
शुभो नोबो बोरसो!

Live Blog

14:26 (IST)14 Apr 2020
बंगाली भोजन की पारंपरिक थाली

इस सबके अलावा इस दिन का मुख्य आकर्षण होता है भोज, जिसमें मांस, मछली, विभिन्न प्रकार के छेने की मिठाइयों की प्रधानता होती है. लोग एक दूसरे को घर पर भोजन के लिए बुलाते हैं। 

13:49 (IST)14 Apr 2020
Happy Bengali New Year: भगवान गणेश के साथ मां लक्ष्मी की पूजा

बंगाली लोग इस दौरान भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। अच्छी बारिश के लिए बादलों की भी पूजा की जाती है। साथ ही नाश्ते में प्याज, हरी मिर्च और फ्राईड हिल्सा फिश के साथ पान्ता भात बनाया जाता है।

13:10 (IST)14 Apr 2020
बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

इस नए साल खुशियों की बरसातें हों

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों

रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों

बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

11:51 (IST)14 Apr 2020
पोइला बैसाख का इतिहास

पोइला बैसाख के इतिहास को लेकर इतिहासकारों की अलग-अलग राय है. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना के बाद सम्राट हिजरी कैलेंडर के अनुसार कृषि कराधान लेते थे. लेकिन चूंकि हिजरी काल चंद्रमा पर आधारित था, इसलिए यह कृषि उत्पादन से मेल नहीं खाता था. परिणामस्वरूप, किसान असमान भुगतान करने के लिए मजबूर हो गए थे. कई लोगों का मानना ​​है कि मुगल सम्राट अकबर ने राजस्व संग्रह में सुधार लाने के लिए बंगाली कैलेंडर की शुरुआत की।

11:11 (IST)14 Apr 2020
हैप्पी पोइला बैसाख

सूर्य का हो तेज आपका,

जल जैसी हो शीतलता,

मन में घुली हो शहद की मिठास जैसे,

इस पोइला बैसाख आपके लिए हमारी है यही आस,

हैप्पी पोइला बैसाख. ( Happy Bengali New Year!)

10:42 (IST)14 Apr 2020
बंगाली नये साल का महत्व

बंगाली लोगों के लिए नए साल का बड़ा ही महत्व है. खासतौर पर शादी-ब्याह के मद्देनजर बैशाख के इस पूरे महीने को शुभ माना जाता है. पोइला बैसाख के दिन बंगाली लोग अपने और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. बंगाली लोग इस दिन से नए काम की शुरुआत करना शुभ मानते हैं. पाइला बैसाख पर लोग मंत्रोच्चार भी करते हैं.

10:05 (IST)14 Apr 2020
Happy Bengali New Year: बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

बीत गया जो साल भूल जायें,

इस नए साल को गले लगायें,

करते हैं दुआ हम रब से सर झुकाकर,

इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके,

बंगाली नव वर्ष के साथ खुशियां मनायें!

हैप्पी पोइला बैसाख ( Happy Bengali New Year)

09:39 (IST)14 Apr 2020
बंगाली नववर्ष की बधाई

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों

रंजिशे नफरतें मिट जाएं सदा के लिए

सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों

बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

हैप्पी पोइला बैसाख

09:04 (IST)14 Apr 2020
हैप्पी पोइला बोइशाख

नव वर्ष की पवन बेला में,

है यही शुभ संदेश,

हर दिन आए आपके जीवन में,

लेकर खुशियां विशेष!

हैप्पी पोइला बोइशाख!

09:00 (IST)14 Apr 2020
बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

नया साल सुख, शांत,

समृद्ध‍ि और खुशियां लेकर आए,

मैं आपके लि‍ए यही शुभकामना भेज रहा हूं,

नवीन पर‍िवर्तन, नूतन आलोक:शुभ नववर्ष।।

बंगाली नव वर्ष की शुभकामनाएं

08:58 (IST)14 Apr 2020
आपको हमारी तरफ से पोइला बैसाख मुबारक

गुल को गुलशन मुबारक,

चांद को चांदनी मुबारक,

शायर को शायरी मुबारक,

आपको हमारी तरफ से पोइला बैसाख मुबारक।।

08:55 (IST)14 Apr 2020
बंगाली नववर्ष की बधाई

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,

नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,

हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं।।

बंगाली नववर्ष की बधाई

07:41 (IST)14 Apr 2020
बंगाली नववर्ष की बधाई

नया साल आए बन के उजाला,

खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा आप-पर रहे मेहेरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता हूं, मैं आपका चाहने वाला।

शुभो नोबो बोरसो!

07:39 (IST)14 Apr 2020
शुभो नोबो बोरसो

इस नए वर्ष में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,

कामियाबी चुमती रहे तेरे कदम हमेशा,

करते हैं हम दुआ ऐसा।

शुभो नोबो बोरसो!