Happy Parent’s Day 2019 Wishes Images, Quotes, SMS, Messages, Status, Photos, Pics : साल के लगभग बारहों महीने में कोई ना कोई खास दिन जरूर आता है। मई के महीने में लोग मदर्स डे मनाते हैं तो वहीं जून में फादर्स डे मनाया जाता है। किसी भी बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए माता-पिता दोनों का ही एक समान योगदान होता है। इसी सोच के साथ लोगों ने अभिभावक दिवस मनाना भी शुरू कर दिया। हर साल जुलाई महीने के चौथे रविवार को अभिभावक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

अभिभावकों की भूमिका पहचानने के लिए और उसके उत्थान के लिए 1994 में तब के अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कॉन्ग्रेसनल रिजॉल्यूशन कानून पर साईन किया था। तभी से इस दिन को अभिभावक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। बच्चे के जन्म से ही अभिभावक उनके लिए संरक्षक, गुरू और आदर्श की भूमिका निभाते हैं। इस साल अभिभावक दिवस 28 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन बच्चे अपने माता-पिता को बता सकते हैं कि वो उनके जीवन में कितने महत्त्वपूर्ण हैं। उनके साथ समय बिताएं जिससे कि वो अच्छा महसूस कर तकें। इसके अलावा वैसे बच्चे जो अपने घर से दूर रहते हैं और घर जाना मुमकिन नहीं है, वो अपने अभिभावकों को भेज सकते हैं ये संदेश-

1. इज़्ज़त भी मिलेगी, दौलत भी मिलेगी,
सेवा करो माता पिता की जन्नत भी मिलेगी।

Happy Parent’s Day 2019 Wishes Images

2. माता और पिता ऐसे होते हैं जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।

3. चाहे लाख करो तुम पूजा पाठ और तीर्थ करो हजार
मगर जो मां-बाप को ठुकराया तो सबकुछ जाएगा बेकार।

Happy Parent’s Day 2019 Wishes Images

4. भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको।

5. उस इंसान से दोस्ती मत करो जो अपने माता पिता से ऊँची आवाज में बात करता है
क्योकि जो अपने माता पिता की इज्जत नहीं कर सकता वो आपकी इज्जत कभी नहीं करेगा।

6. हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूं

Happy Parent’s Day 2019 Wishes Images

7. मुझे छांव में रखा, खुद जलता रहा धूप में,
मैंने देखा है, एक फरिश्‍ता मेरे पिता के रूप में

8. कमा के इतनी दौलत भी मैं अपनी ”माँ” को दे ना पाया उतने सिक्‍के भी,
जितने सिक्‍कों से ”मां” मेरी नज़र उतार कर फेक दिया करती थी।

9. जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच,
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली सिर्फ मां होती है।

Happy Parent’s Day 2019 Wishes Images

10. कभी न उस घर में सूनापन हो,
वो जिन घरो में ‎मां-बाप के चरण हों।

11. माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पडे़गी।

12. घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूंगा,
गम छुपा कर मेरे मां-बाप कहां रखते थे।

13. टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएंगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के मां बाप से मिलाएंगे।

Happy Parent’s Day 2019 Wishes Images

14. मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
वो सब बस मेरे माता पिता की बदौलत है।

15. माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत मां की लोरी है।

16. हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, सालों-साल से देखा है माँ को, न उसके चेहरे पर थकावट देखी, न ममता में कोई मिलावट देखी।

17- माँ-बाप की एक दुआ जिंदगी बना देगी, खुद रोएगी मगर आपको हँसा देगी