Happy Onam wishes, images 2019: यह उन शक्तिशाली राजा महाबली का स्वागत करने का समय है जो हर साल ओणम के अवसर पर अपने लोगों से मिलते हैं। ओणम खुशी, उत्सव, प्रेम, शांति और विनम्रता का त्योहार है- महाबली के राज्य की सभी विशेषताएं। ओणम का त्योहार महाबली के स्वागत में मनाया जाता है। इसके अलावा इस त्योहार को फसलों की कटाई से भी जोड़कर देखा जाता है।

ओणम मलयालम कैलेंडर के पहले महीने चिंगम में आता है। चिंगम को कोल्ला वर्षम भी कहा जाता है। यह 10 दिन का लंबा त्योहार होता है। इस दिन मेला लगता है, घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनते हैं और लोग खरीदारी करते हैं। इसके अलावा हर घर के दरवाजों को फूलों से सजाया जाता है। यह दक्षिण भारत खासकर केरल का एक मुख्य त्योहार है।

इस खास मौके पर आप अपनों को मैसेज, कोट्स, स्टेटस और ग्रीटिंग्स भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें इस खास दिन के असल महत्व को बता सकते हैं।

1. मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पर बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।।
ओणम की हार्दिक शुभकामाएं

2. बुराई की हार,
खुशियों का त्योहार प्यार की बौछार,
मिठाइयों की बहार।
ओणम के इस शुभ अवसर पर,
आप सभी को मिले खुशियां अपार।।

3. ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए, उन्नति के नये रास्ते खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए,
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं

 

Live Blog

11:42 (IST)11 Sep 2019
Onam pictures, photos, images 2019: ओणम के मौके पर अपनों को भेजें ये मैसेज

11:04 (IST)11 Sep 2019
Happy Onam wishes images, wallpaper, photos: दोस्तों को भेजें ये मैसेज और करें विश

ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए, उन्नति के नये रास्ते खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए,
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं

11:00 (IST)11 Sep 2019
onam 2019 photos, images, quotes: ओणम के मौके पर भेजें ये ट्रेंडिंग इमेजे

10:54 (IST)11 Sep 2019
Happy Onam quotes, images, messages 2019: ओणम के मौके पर अपनों को भेजें ये शुभ संदेश

May this ONAM bring you
the most brightest and choicest happiness
and love you have ever Wished for.
Wishing you a very HAPPY ONAM

10:45 (IST)11 Sep 2019
Onam photos, images 2019: दोस्तों को भेजें ये मैसेज और दें शुभकामनाएं

10:43 (IST)11 Sep 2019
Happy Onam 2019: इस ओणम अपनों को भेजें ये मैसेज और कोट्स

No greeting card 2 give.
No sweet flowers 2 send.
No cute graphics 2 forward.
Just a loving HEART of mine saying Happy ONAM wishes

10:33 (IST)11 Sep 2019
ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं...

मोहब्बत के रंग तुम पर बरसा देंगे आज,
अपने प्यार की बौछार से तुम्हें भीगा देंगे आज,
तुम पर बस निशान हमारे ही दिखेंगे,
कुछ इस तरह रंग तुम्हे लगा देंगे आज।
ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं।

10:08 (IST)11 Sep 2019
हैप्पी ओणम सभी को ऐसे करें विश...

ओणम के खास अवसर पर हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें,
ओणम का यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली लेकर आए,
परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ आप ये पर्व मनाएं,
आइए दिल खोलकर खुशियों के साथ यह उत्सव मनाएं.
हैप्पी ओणम

09:54 (IST)11 Sep 2019
दक्षिण भारत का खूबसूरत त्योहार है ओणम, अपनों को इन खास मैसेज के जरिए करें विश...

ओणम के साथ ही आपके जीवन में नई रोशनी आए,
उन्नति के नये रास्ते खुले,
खुशियां सदा के लिए आपके जीवन में बस जाए.
आपको और आपके परिवार को ओणम की ढेरों शुभकामनाएं

09:44 (IST)11 Sep 2019
अपनों को ऐसे दें ओणम की शुभकामनाएं...

ओणम के शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में खुशहाली आए,
अच्छा स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि मिले,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
ओणम की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

09:34 (IST)11 Sep 2019
अपनों को ऐसे करें ओणम विश...

ओणम के दिन घर के द्वार को रंगोली से सजाएं,
नए कपड़े और लजीज पकवानों का आनंद उठाएं,
परिवार और बच्चों के संग इस पर्व को खुशी-खुशी मनाएं।
ओणम का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाए।
हैप्पी ओणम