Happy New Year 2025 Wishes, Quotes, Shayari, Messages: नया साल आने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं। ऐसे में कई लोग अभी से ही पार्टी मुड़ में आ गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर लोग अभी से ही एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जो अभी से ही पार्टी कर रहे हैं और साल 2024 को विदाई दे रहे हैं।

नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

नए साल पर लोग एक दूसरे को भी बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी अपनों को नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं। हम आपके लिए यहां नए साल की कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप अपने दोस्त, भाई, बहन और परिवार के अन्य सदस्यों को सीधे भेज सकते हैं।

फोटोः Freepik

इस नया साल आप सभी अपने परिवार के साथ रहे,
और घर को खूब सजाए और खुशियों से भर दे,
ये दिन आपके सबसे खास बन जाये,
आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025

Happy New Year 2025 Wishes Images, Shayari, Messages LIVE: नव वर्ष मंगलमय हो 2025, शेयर करें ऐसी ही हैप्पी न्यू ईयर 2025 विशेस

इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक खुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाए,
लम्हात के पैरों पर भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy New Year 2025

भुला दो बिता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा ये आने वाला कल।
Happy New Year 2025

आगंतुक नव वर्ष हेतु जीवन-थाल सजाये रखना,
सुंदर मन हर्षोल्लास बनाए रखना,
इस तरह नव वर्ष का हर दिन खास बनाए रखना।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई!
Happy New Year 2025