Happy New Year 2024 Wishes images, quotes, status, messages, shayari in Hindi: ढेर सारी खट्टी-मीठी यादों को संजोए गुजिस्ता साल खत्म हो रहा है। नए साल के खैर-मकदम में दिल की क्यारियां सज चुकी हैं। बस इंतजार है उस पल का जब रात के 12 बजेंगे और चर्च की घंटी के बजते ही न्यू ईयर की सुगबुगाहट होगी। यंग जेनरेशन इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए खासतौर पर तैयारियां करती है। पिछले कुछ सालों से कोविड-19 की वजह से लोगों से मिलने-झुलने पर पाबंदियां थी जिसकी वजह से लोगों की खुशियां और सेलिब्रेशन सीमित हो गया था।
इस साल लोग पूरे जोश और खरोश के साथ नए साल को मनाने की तैयारियों में जुटे हैं। युवा पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत में दोस्तों और साथियों के साथ पार्टी सेलिब्रेट करेंगे। उनके सेलिब्रेट करने का तरीका भी अलग-अलग होता है। कोई डांस और सुरों की तान पर मस्ती करता है तो कुछ लोग अपनों के साथ समय बिताते हैं।
इस मौके पर युवा कई दिन पहले से मौज-मस्ती करने की प्लानिंग करते हैं। नए साल में पिकनिक पर जाने से पहले लोग एक-दूसरे को प्यार भरे संदेश भी भेजते हैं। चूंकि आजकल मोबाइल का जमाना है तो हर कोई मोबाइल से अपने दोस्तों और साथियों को संदेश भेजता है। लेकिन मैसेज अगर पुराना हो तो सामने वाले को मज़ा नहीं आता है। ऐसे में यहां हम आपको बेहद सुंदर और खूबसूरत मैसेज शेयर कर रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों,साथियों और परिवार के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आप हमारे दिल में रहते हैं,
तभी तो हम आपकी इतनी परवाह करते हैं,
हमसे पहले कोई विश ना कर दे,
आपको इसलिए सबसे पहले नंया साल विश करते हैं
Happy New Year 2024

दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
ज़िन्दगीं में मिले आपको खुशियां सारी,
गम ना दे ख़ुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे खुशियां हमारी
Happy New Year

बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
2024 Happy New Year

चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
2024 Happy New Year

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं,
नाम है मेरा SMS,
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूं,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2024