Happy New Year 2024 Wishes images, Hindi Shayari, quotes, status, messages, photos, Naya Saal Mubarak Ho Shubhkamnaye Sandesh: साल 2023 गुज़रने वाला है और नया साल आने वाला है। नया साल एक ऐसा मौका है जिसे सिर्फ किसी एक देश और समुदाय के लोग ही नहीं मनाते बल्कि पूरी दुनिया में इस मौके को पूरे उत्साह के साथ त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने में ना किसी धर्म का पहरा होता है और ना ही कोई मजबूरी होती है। पुराने साल को विदाई देने का मौका आ गया है। नया साल नए जोश के साथ नई उम्मीदें लेकर आएगा।

Happy New Year 2024 Wishes Images, Quotes, Greetings: Download and Send

ये एक ऐसा अवसर है जब सारी दुनिया के लोग एक साथ,खुशी और उत्साह के साथ पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत करते हैं। आधी रात को जैसे ही घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचती हैं तो लोगों का उत्साह और खुशी देखने के लायक होती है। नया साल सिर्फ कलैंडर पर होने वाले साल और दिन का बदलाव नहीं है बल्कि नई आशा, जोश,नई शुरुआत,नए कमिटमेंट,नए अवसर तलाशने का मौका है।

नए साल के मौके पर लोग गुजरे साल को विदाई देते हैं और आने वाले साल में कुछ नया और अच्छा करने का खुद से कमिटमेंट भी करते हैं। सभी लोग दुआ करते हैं कि नया साल खुशियां,सुख और समृद्धि लेकर आए। जो काम गुजरे साल नहीं किए हैं वो इस साल पूरी हिम्मद और बहादुरी के साथ किए जाएं। आप भी नए साल पर अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ खूबसूरत मैसेज,कोट्स और शायरी शेयर करते हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों,साथियों और सगे संबंधियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

दिन को रात से पहले,

चांद को सितारों से पहले,

दिल को धड़कन से परहे और

आपको सबसे पहले

Happy new year

खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते-जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है।
Happy New Year

नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
Happy New Year

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year

न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं।
Happy New Year

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया वो भी कर गुजरते हैं।
नए साल के आने की खुशियां तो सब मनाते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है।
Happy New Year