Happy New Year 2024 Hindi Wishes Images, Messages: नए साल के जश्न में पूरी दुनिया मदहोश है। अभी बेशक कुछ घंटे बाकी है लेकिन सेलिब्रेशन फुल स्विंग में है। विदेशों में काफी दिनों पहले से ही हर गली-मुहल्ले, चौक-चौराहे सजे हुए हैं। भारत भी इस जश्न की मस्ती में डूबा हुआ है। शहरों के सभी बड़े-बड़े मॉल, मल्टीपर्पस स्टोर, ऑफिस, दफ्तर में क्रिसमस के दिन से ही क्रिसमस ट्री के साथ ही, नए साल के लिए सजावट शुरु हो चुकी थी। हर जगह गिफ्ट के पॉकेट भरे पड़े हैं। मॉल सब गुलजार हैं।
यंग जेनरेशन को इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन का बेसब्री से इंतजार रहता है। हालांकि ज्यादातर लोग न्यू ईयर मनाने इस बार हिमालय की वादियों में जा रहे हैं। पहाड़ों पर लोगों के ठहरने तक की जगह नहीं है। पर लोग कहीं भी जाए अपनों को याद किए बगैर रह नहीं रह सकते। नए साल के मौके पर हर कोई अपनों से मिल नहीं सकता लेकिन संदेश जरूर भेज सकते हैं। यदि आप भी अपनों को न्यू ईयर संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे प्यारे से संदेश बेहद काम आएंगे। इन खूबसूरत मैसेज और इमेज के साथ सजे खूबसूरत संदेश आप अपने दोस्तों और साथियों को भेज सकते हैं।

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
Happy New Year

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हंसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियां अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
Happy New Year

नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
ढेर सारी दुआओं के साथ।
Happy New Year

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूं!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं!
Happy New Year

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!
Happy New Year 2024