Happy New Year WhatsApp Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Pics: नया साल 2021 शुरू हो चुका है। ज्यादातर लोगों को न्यू ईयर शुरू होने से ज्यादा इंतजार साल 2020 के खत्म होने का है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के साल के बाद कई लोगों ने जिंदगी के मायने समझे हैं। समय की अहमियत व अपनों के साथ का महत्व जाना है। नई उम्मीदों व ऊर्जा के साथ तहे दिल से लोगों को 2021 का इंतजार था। कई लोगों ने रात 12 बजे से ही नए साल की खुशियां मनानी शुरू कर दीं। केक काटने से लेकर अपनों को इस खास दिन की बधाई देने तक, लोगों में न्यू ईयर को लेकर क्रेज देखते ही बनता है।
1. फूल खिलेंगे गुलशन में
खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की
खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं
नए साल का हंसी-खुशी से,
साल 2021 की पहली सुबह
खुशियां अनगिनत लाएगी!!
नया साल मुबारक हो
2. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते,
सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ
चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।

3. सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नव वर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नव वर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष!
नव वर्ष 2021 मंगलमय हो
4. कोई दुःख ना हो
कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी
किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
कि काश 2021 ऐसा हो..!!


हम आपके दिल के कोने में रहते है,
सारे गमों-दर्द आपके सहते है,
कोई हमसे पहले इच्छा न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको
एक तो आप मुस्कुराते भी खूब हो,
फिर दूसरा शर्माते भी खूब हो,
दिल तो चाहता है आपको
हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी पर बुलाऊं
मगर सुना है
आप खाते भी खूब हो।
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
भुलाकर सारे दुख भरे पल,
दिल में बसा लो आने वाला कल,
मुस्कुराओं खुलकर चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के रंग...
नए साल में हमेशा अपना साथ बनाए रखना
नए साल ये दोस्ती फिर से निभाए रखना
कभी भूल से भी भूल मत जाना हमें
हमेशा इन रिश्तो को दिल से निभाए रखना
आ गया है नया साल, इस नए साल में करें कामना,
कि यह सभी को रखे खुशहाल।
जो है गरीब एयर कंगाल, उसको बना दे मालामाल,
देश के भ्रष्टाचार को मिटा दें और बना दें देश को महान।
इस नए साल में,
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार…
तू नया है तो दिखा सुब्ह नई शाम नई
वर्ना इन आँखों ने देखे हैं नए साल कई
फ़ैज़ लुधियानवी
पिछ्ला बरस तो ख़ूब रुला कर गुज़र गया
क्या गुल खिलाएगा ये नया साल दोस्तो
फ़ारूक़ इंजीनियर
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते,
सब एक दूजे का दीदार।
खुशियों के साथ
चलो मनाएं नव वर्ष इस बार।
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा है भाई
आने वाले नव वर्ष की बधाई।
हैप्पी न्यू ईयर 2021
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते ये साल नया आया है।
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं हैं,
यह नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
इस साल आपके घर,
खुशियों का धमाल हो,
दौलत की ना हो कमी,
आप हो जाए मालामाल,
हंसते रहो हमेशा,
ऐसा सबका हाल हो,
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर।
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात।
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं
न कोई रंज का लम्हा
किसी के पास आए,
खुदा करे कि
नया साल सबको रास आए।
नए साल की शुभकामनाएं
अंत का जश्न मनाएं,
बीती हुई चीजों को
भुला कर नयी शुरुआत के लिए।
नव वर्ष की शुभकामना