Happy New Year 2019: हर कोई नए साल को एक बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट करना चाहता है क्योंकि नए साल से सबको यही उम्मीद होती है कि यह आने वाला साल उनके लिए खुशियां लेकर आएगा। ऐसे में यदि आप दिल्ली के आस-पास के जगहों पर नए साल को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो बहुत सी जगहें हैं। कई ऐसी जगहें भी हैं जहां आप अपने बजट के अंदर रहकर घूम सकते हैं और नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं। इन जगहों पर आप दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अपने लवर्स के साथ जा सकते हैं और नए साल को सेलिब्रेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन सी जगहें हैं जहां आप 31 दिसंबर की रात पार्टी कर सकते हैं।
नीमराना
नीमराना राजस्थान के अलवर जिले में है और यह एक प्राचीन ऐतिहासिक शहर है। यह दिल्ली और जयपुर हाईवे पर है और दिल्ली से 122 किलोमिटर की दूरी पर। यहां जाकर आप नए साल की खुशियां का स्वागत कर सकते हैं।
लैंसडाउन
लैंसडाउन उत्तराखंड में है और यह दिल्ली से लगभग 249 किलोमिटर की दूरी पर है। लैंसडाउन एक बेहद खूबसूरत जगह है और यहां घूमने के लिए कई ऐसी जगहें हैं जो आपको बेहद पसंद आएगी। इस जगह जाकर आप अपने नए साल की शुरूआत कर सकते हैं।
जयपुर
जयपुर राजस्थान में है और वास्तु शास्त्र के अनुसार बसे शहरों में सबसे पुराना शहर है। इस शहर को ‘पिंक सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां कई खूबसूरत पैलेस हैं जिसे देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। जयपुर दिल्ली से लगभग 264 किलोमिटर की दूरी पर है।
ऋषिकेश
ऋषिकेश एक धार्मिक जगह होने के अलावा अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यह दिल्ली से लगभग 228 किलोमिटर की दूरी पर है। हालांकि दिसंबर के समय यहां कोई एडवेंचर एक्टिविटी नहीं होता है, लेकिन यहां कि कैंपिंग आपके नए साल को और खूबसूरत बना देगी।
मसूरी
मसूरी उत्तराखंड में है और दिल्ली से लगभग 316 किलोमिटर है। यह एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप आने वाले नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए जा सकते हैं।
