इस बार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रा मनाई जा रही है आज यानि 10 अप्रैल को नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की जाती है। हिन्दू धर्म में देवी पूजन का विशेष महत्व है। हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। यह मां भगवती की अराधना के लिए विशेष महत्व का दिन होता है। नौ दिनों में मां भगवती की विशेष अराधना की जाती है। यानी इस दौरान मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग से ही मां दूर्गा की पूजा की परंपरा है।

Happy Navratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: Downlode and Send

माना जाता है कि मां भगवती इस दौरान धरती पर रहती हैं और श्रद्धा भाव से पूजा करने वालों के घर पहुंचती है, इसलिए जो व्यक्ति चैत्र नवरात्रा में विधि-विधान से पूजा करते हैं और मां उनकी मनवांछित मनोकामनाएं पूरी करती हैं। चैत्र नवरात्रा के दौरान भी शारदीय नवरात्रा की तरह ही विधि-विधान से पूजा की जाती है, यानी पहले दिन यानी कलस्थापन के दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की, तीसरे दिन चंद्रघंटा की, चौथे दिन मां कुष्मांडा की, पांचवें दिन स्कंदमाता की, छठे दिन कात्यायनी की और सांतवे दिन कालरात्रि की, आठवें दिन महगौरी की और नौंवे दिन सिद्धधात्री की पूजा की जाती है।

हिंदू त्योहारों में नवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। आप भी नवरात्रि के मौके पर अपने दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो कुछ खास मैसेज भेजकर अपने साथियों और दोस्तों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। हम आपको नवरात्रि के मैसेज भेज रहे हैं जिन्हें आप दोस्तों और साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।

Live Updates

नवरात्रि के दौरान देवी और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के मौके पर आप भी अपनों को वाट्सएप,मैसेज भेजकर दें बधाई संदेश।

10:57 (IST) 8 Apr 2024
Happy Navratri 2024 Wishes Images

मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,

तेरे बिना क्या होता अपना,

अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,

पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगर आप भी इस नवरात्रि अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं और मोबाइल पर स्टेटस लगाने के लिए मां दुर्गा से जुड़े कोट्स या फोटो ढूंढ रहे हैं तो ये मैसेज आपके काम आएंगे।