इस बार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रा मनाई जा रही है आज यानि 10 अप्रैल को नवरात्रि का दूसरा दिन है। नवरात्रि के दूसरे दिन मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की उपासना की जाती है। हिन्दू धर्म में देवी पूजन का विशेष महत्व है। हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में चैत्र नवरात्रि मनाई जाती है। यह मां भगवती की अराधना के लिए विशेष महत्व का दिन होता है। नौ दिनों में मां भगवती की विशेष अराधना की जाती है। यानी इस दौरान मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा की जाती है। मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग से ही मां दूर्गा की पूजा की परंपरा है।
Happy Navratri 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: Downlode and Send
माना जाता है कि मां भगवती इस दौरान धरती पर रहती हैं और श्रद्धा भाव से पूजा करने वालों के घर पहुंचती है, इसलिए जो व्यक्ति चैत्र नवरात्रा में विधि-विधान से पूजा करते हैं और मां उनकी मनवांछित मनोकामनाएं पूरी करती हैं। चैत्र नवरात्रा के दौरान भी शारदीय नवरात्रा की तरह ही विधि-विधान से पूजा की जाती है, यानी पहले दिन यानी कलस्थापन के दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की, तीसरे दिन चंद्रघंटा की, चौथे दिन मां कुष्मांडा की, पांचवें दिन स्कंदमाता की, छठे दिन कात्यायनी की और सांतवे दिन कालरात्रि की, आठवें दिन महगौरी की और नौंवे दिन सिद्धधात्री की पूजा की जाती है।
हिंदू त्योहारों में नवरात्रि एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। आप भी नवरात्रि के मौके पर अपने दोस्तों और साथियों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो कुछ खास मैसेज भेजकर अपने साथियों और दोस्तों को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। हम आपको नवरात्रि के मैसेज भेज रहे हैं जिन्हें आप दोस्तों और साथियों के साथ शेयर कर सकते हैं।
नवरात्रि के दौरान देवी और उनके विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के मौके पर आप भी अपनों को वाट्सएप,मैसेज भेजकर दें बधाई संदेश।
हो जाओ तैयार, मेरी मां दुर्गा आई है,
सजा लो दरबार मेरी मां वैष्णो आई हैं,
शेर पर सवार हो कर मेरी मां जगदम्बा आई है,
सबके दु:खों को हरने मेरी मां काली आई हैं।
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
न - नई चेतना देने वाली,
व - भक्त को वरदान देने वाली,
रा - मां जो दिन-रात भक्तों के लिए तैयार रहती है,
त्रि - त्रिकाल की रक्षा करने वाली,
देवी के सभी रूपों का आप पर बना रहे आर्शिवाद,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
अपनी चमक से खुशियों से भर दे संसार,
पहले न सही इस बार देदे अपना पूरा आर्शिवाद,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां दुर्गा का रूप हैं अतिसुहावन,
इस नवरात्रि पर बरसे माँ की कृपा,
खुशियों से भरे आपका घर और आंगन,
हैप्पी चैत्र नवरात्रि!
चाँद की चाँदनी बसंत की बहार,
फूलों की ख़ुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको चैत्र नवरात्रि!
लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको चैत्र नवरात्रि!
लक्ष्मी का हाथ हो सरस्वती का साथ,
गणेश का निवास हो मां दुर्गा के आशीर्वाद से जीवन में प्रकाश हों,
चैत्र नवरात्रि की शुभकामना!
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
ज़िंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरज़ू न रहे अधूरी,
इस चैत्र नवरात्रि आपकी हर तमन्ना हो पूरी,
आपके एवं आपके पूरे परिवार को चैत्र नवरात्रि की शुभकामना!
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन

माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार

नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां
नव कल्पना नव ज्योत्सना
नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

मां ब्रह्मचारिणी की पूजा के मंत्र:या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।दधाना कर पद्माभ्याम अक्षमाला कमण्डलू।देवी प्रसीदतु मई ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।ॐ देवी ब्रह्मचारिण्यै नमः॥

ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार
तीन लोक में होती है माता की जयकार
नमो नमो दुर्गे सुख करनीनमो नमो अम्बे दुःख हरनीनवरात्रि की पावन शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्रि पर भारत राष्ट्र सफलता के नए आयाम स्थापित करे।
आपको और आपके परिवार को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

अगर आप भी इस नवरात्रि अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं और मोबाइल पर स्टेटस लगाने के लिए मां दुर्गा से जुड़े कोट्स या फोटो ढूंढ रहे हैं तो ये मैसेज आपके काम आएंगे।