Happy Navratri 2024 Day 6 Maa Katyayani Wishes, Quotes, Images, Status, Shayari, Messages: कल यानी 8 अक्टूबर को मंगलवार के साथ नवरात्रि का छठा दिन है। बता दें कि नवरात्रि के छठें दिन माता रानी के कात्यायनी रूप की पूजा की जाती है। पुराणों के अनुसार, मां कात्यायनी का वाहन सिंह है। देवी दु्र्गा के इस स्वरूप की चार भुजाएं हैं। दाहिने ओर का ऊपरवाला हाथ अभयमुद्रा में है और नीचे वाला हाथ वरमुद्रा में है। वहीं, बाईं ओर के ऊपर वाले हाथ में तलवार और नीचे वाले हाथ में कमल-पुष्प सुसज्जित है।

मान्यताओं के अनुसार, सच्चे मन से देवी कात्यायनी की उपासना और आराधना करने से भक्तों को अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष चारों फलों का लाभ मिलता है। नवरात्रि के छठें दिन आप मां कात्यायनी के नाम का उपवास रख सकते हैं, साथ ही आपनों को खास शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इसके लिए यहां हम कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ अपनों को दें नवरात्रि के छठें दिन की बधाई-

या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

नवरात्रि के छठें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ देवी कात्यायन्यै नमः

मां कात्यायनी आपके ऊपर कृपा बनाएं रखें। नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना।
कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी॥

नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

मां कात्यायनी के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियां लाएं,
मुसीबत और परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
नवरात्रि के छठे दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।