Happy Navratri 2024 Day 1 Maa Shailputri Wishes Hindi Shayari, Images, Messages In Hindi: 3 अक्टूबर, गुरुवार के दिन से शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व का आरंभ हो चुका है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों का बेहद महत्व होता है। इन दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके नाम का उपवास रखते हैं। इसके साथ ही इस शुभ अवसर पर लोग एक-दूसरों को ढेरों शुभकामनाएं भी भेजते हैं।

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर उनके नाम का उपवास रखा जाता है। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ खास और भक्तिमय शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। इन्हें नवरात्रि के मौके पर आप अपनों को भेज सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन और मां शैलपुत्री के आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं

शैलपुत्री मां बैल पर सवार।
करें देवता जय जयकार।
शिव शंकर की प्रिय भवानी।
तेरी महिमा किसी ने ना जानी।।

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

दिव्य है आंखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
मां की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली।

आपको और आपके परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
दिल में भक्ति का दिया जलाने का ये पर्व है।

शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं