Happy Navratri 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: साल 2020 में शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं। 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस महापर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्र शुरू होते हैं।
साल 2020 में अधिक मास पड़ने के कारण इस साल नवरात्र का त्योहार एक माह के विलंब से शुरू हो रहा है। यह पर्व शक्ति का रूप देवी दुर्गा की अराधना का त्योहार है। 9 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में भक्त प्याज-लहसुन तक खाना छोड़ देते हैं। साथ ही, कई जगह देवी के भक्त इस दौरान मां जगदम्बा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं।
नवरात्रि शुरू होते ही लोगों के बीच बधाइयों का तांता लग जाता है। कोरोना वायरस के इस दौर में जब लोग एक-दूसरे को आमने-सामने से शुभकामनाएं नहीं दे सकते हैं, ऐसे में इन संदेशों के जरिये दें अपनों को बधाई –
1. या देवी सर्वभूतेषु
शक्तिरूपेण संस्थिताः
नमस्तस्यै नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नम:
नवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
2. माँ का पर्व आता है;
हज़ारों खुशियां लाता है;
इस बार माँ आपको वो सब दे;
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि 2020!
3. मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
4. पिण्डजप्रवरारुद्रा
चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं
चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
5. सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि…
जिस व्यक्ति को हो तेरा सहारा
उसे कैसी चिंता- कैसा दुख
तेरे लिए जिसने ठुकराया जग सारा
उसे कैसी पीढ़ा - कैसा सुख
गंगा किनारे दरबार है तेरा
हम सब तेरे हैं पुजारी
हमें हमारा है तेरा
तू है मां हमारी रखवारी
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्र की आपको ढेरों शुभकामनाएं
हे जगजननी मैं हूं दीन-दुखों का मारा
कृपा करो मुझ पर अपनी
मुझको है हालातों ने माना
शरण लो मुझको अपनी
दुनिया के दर्द से भर गया हूं
तेरे दर पर पड़ गया हूं
हे देवी कृपा करो
मुझको अपना दास करो
॥ॐ श्री दुर्गे नमः॥
जयकारा शेरावाली दा
बोल साँचे दरबार की जय॥
आप सभी को नवरात्रि की बहुत बहुत बधाई हो॥
मां दुर्गा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे॥
पिण्डजप्रवरारुद्रा
चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं
चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
मां का पर्व आता है हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि 2020।
जगत की पालनहार है मां,
जीवन की मुक्तिधाम हैं मां,
हमारी तुम्हारी भक्ति का आधार है मां,
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
नवरात्र की आपको सपरिवार शुभकामनाएं
मां का सजा है कितना निराला दरबार,
मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,
पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,
इतनी दूर से आए है हम मां तेरे द्वार।
नवरात्रि की शुभकामनाएं 2020
या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।

या देवी सर्वभूतेषु शैलपुत्री रूपेण संस्थिता।
नवदुर्गाओं में शैलपुत्री का सर्वाधिक महत्व है। पर्वतराज हिमालय के घर मां भगवती अवतरित हुईं, इसीलिए उनका नाम शैलपुत्री पड़ा। अगर जातक शैलपुत्री का ही पूजन करते हैं तो उन्हें नौ देवियों की कृपा प्राप्त होती है।
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्त शरीरिणी॥
वामपादोल्लसल्लोह लताकण्टकभूषणा।
वर्धन मूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥
नवरात्र के आगमन की तैयारी;
राम-सीता के मिलन की तैयारी;
असत्य पर सत्य की जीत की तैयारी;
हो सबको आज इन पवित्र त्योहारों की बधाई।
नवरात्रि की शुभकामनाएं 2020!
इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा,
सुख-समृद्धि, खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा।
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं।
माँ के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें,
आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
सभी को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके
जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
शुभ नवरात्रि
जगत की पालनहार है मां
जीवन की मुक्तिधाम हैं मां
हमारी तुम्हारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां
नवरात्र की आपको सपरिवार शुभकामनाएं
कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं आप करें स्वीकार
माता का जब पर्व है आता
ढेरों खुशियां साथ है लाता।
इस बार मां आपको वो सब कुछ दें
जो कुछ आपका दिल है चाहता।।
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए
नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
माता का नाम लेने से
मिल जाती उनसे माफी है
किसी और का सहारा क्या लेना
एक तेरा सहारा काफी हैं
ले लो मुख से मां का नाम
पूरे होंगे तुम्हारे काम
सबकी आस पुजाती है
सबको विजय दिलाती है
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
नवरात्र की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं
माता का जब पर्व है आताढेरों खुशियां साथ है लाता।इस बार मां आपको वो सबकुछ देंजो कुछ आपका दिल है चाहता।।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्र का त्योहार
नवरात्र की शुभकामनाएं
माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोड़ा सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्र माता सुनना हमारी पुकार
देवी मां के कदम आपके घर में आएं,आप खुशी से नहाएंपरेशानियां आपसे आंखें चुराएनवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं
माता का नाम लेने सेमिल जाती उनसे माफी हैकिसी और का सहारा क्या लेनाएक तेरा सहारा काफी हैं