Rashtriya Ekta Diwas ki Hardik Shubhkamnaye: ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को हर साल 31 अक्टूबर के दिन नेशनल यूनिटी दिवस या राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। भारत में उपस्थित विभिन्न जातियों, संस्कृतियों और धर्मों को जोड़कर मजबूत और एकजुट बनाने की पहल की जाती है। भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ाने में विशेष भूमिका निभाई थी। उनके अथक प्रयास से ही 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया गया था। इस खास दिन पर आप भी देशभक्तों को शुभकामना संदेश भेजकर राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दे सकते हैं।
ना ही वो हिन्दू लिखेगा ,ना मुसलमान लिखेगा,
हमेशा एकता का गीत हर जवान लिखेगा
राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो,
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो।
Happy National Unity Day 2025
सच्चे मायनों में तभी होगी देशभक्ति,
जब एक होकर हम दिखायें एकता की शक्ति।
राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सदियों से चली आ रही रीत होगी
एकता में अखंडता की जीत होगी।
Happy National Unity Day 2025
अनेक हैं सीमाएं मगर नेक है मन
मिटा कर दूरियां, पहुंचाओ ये संदेश जन-जन
एकता में ही हमारी जीत है
हमें अब ये उम्मीद है।
राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

