Happy National Son’s and Daughter’s Day 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Photos: सिर्फ बेटियों के लिए ही नहीं, बेटा, मां, पिता और यहां तक की दादा-दादी के लिए भी साल में एक खास दिन होता है। शोध से पता चलता है कि बेटों के लिए घर में एक पुरुष की भूमिका निभाना एक सुरक्षित और संपन्न समाज का समर्थन करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं बेटी दिवस मनाने की खास वजह यह है कि इस दिवस के जरिए लोगों को बेटियों के लिए जागरुक किया जा सके। उन्हें यह समझाना कि बेटियां बोझ नहीं होती, बल्कि आपके घर का एक अहम हिस्सा होती हैं। जैसे माता-पिता को प्यार जताने के लिए अलग-अलग दिन father’s day और Mother’s day मनाया जाता है वैसे ही बेटियों और बेटों को प्यार जताने के लिए Son’s and Daughter’s Day मनाया जाता है। इस साल यह 11 अगस्त को मनाया जाएगा।
इस साल नेशनल सन्स और डॉटर्स डे (Son’s and Daughter’s Day) के इस खास मौके पर आप अपनों से ये बेहतरीन कोट्स और मैसेजेज भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और इस दिन को मनाने के पीछे की जानकारी दे सकते हैं-
1. यूं हर हर दिन खासा है,
जो मेरा परिवार मेरे साथ है,
पर आज मुझे कुछ कहना है मेरी बेटी और बेटे से,
मुझे गर्व है उनपर और उनके हर दर्द का एहसास है।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
2. बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियां सौभाग्य से होती हैं
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
3. मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
4. जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो
बच्चे भी घर में उजाला करते हैं।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
5. बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आए वहां होती हैं।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
Highlights
मां-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं।।
हैप्पी डॉटर्स एंड सन्स डे!!
यहाँ बनती हैं योजनाएं बेटियों के लिए

पर कुछ कर गुज़रते हैं बेटे
बहुत सौभाग्य होता है उनका जिनके घर होती हैं बेटियां,
बेटियों से होता है घर का शृंगार,
इनकी करो हमेशा इज्जत,
इनसे रहता है मन में आनंद अपार।
बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर,
जगमग होता है घर का बाहर और अंदर।
बेटियों को को करो प्यार,
:क्योंकि ये करेंगी बड़ा उपकार
बेटियां होती हैं तो होता है घर स्वर्ग सा सुंदर,
जगमग होता है घर का बाहर और अंदर।
बेटियों को को करो प्यार,
क्योंकि ये करेंगी बड़ा उपकार
बेटियों से घर में रहती है रोशनी,
बेटियां हैं घर की राजकुमारी।
उनको सब मिलकर दो उपहार,
वे हैं हमारे घर की प्यारी।
आओ हम सब मिलकर मनाएं
Happy Daughters Day 2020
बेटियां हैं घर की इज्जत,
बेटियां हैं घर की मर्यादा,
उनकी सुरक्षा करें औरों से कुछ ज्यादा।
जिस घर में बेटी नहीं होती हैं,
वहां भगवान नहीं जाते हैं।
बेटी दिवस पर करें बेटी का सम्मान।
बेटी रहेगी तो होगा समाज का उत्थान।
बेटियां समाज को बनाती हैं और उन्हीं से दुनिया का विकास होता है।
बेटियां सृजनदात्री हैं।
सूरज बनने के बाद भगवान् के पास जो रौशनी बचीउसे बेटी बना कर हमारे घर भेज दिया
सूरज बनने के बाद भगवान के पास जो रौशनी बची
उसे बेटी बना कर हमारे घर भेज दिया
मेरा बेटा तब तक मेरा है
जब तक उसको पत्नी नही मिला जाती
मेरी बेटी तब तक मेरी है
जब तक मेरी ज़िन्दगी ख़त्म नही हो जाती...
Happy Daughters Day
बिछड़ा है जो एक बार तो मिलते नही देखा
इस ज़ख्म को हमने कभी जलती नही देखा
काँटों से भरे फूल को चूम आएगी तितली
तितली के पैरो को कभी छिलते नही देखा
एक माँ और बेटी कभी अलग नहीं हो सकती
चाहे उसके बीच कितनी भी दूरिया आ जाए...