Happy Naraka Chaturdashi 2020 Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Pics: इस साल छोटी दिवाली 13 नवंबर को मनाई जाएगी। बता दें कि दृक पंचांग के मुताबिक इस बार धनतेरस भी इसी दिन मनाया जा रहा है। छोटी दिवाली को सौंदर्य चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी, काली चौदस, नरक चतुर्दशी और नर्का पूजा भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने दैत्य नरकासुर का संहार किया था। इस दिन लोग ब्रह्ममुहूर्त में जगकर पूरे शरीर में तेल लगाते हैं। फिर पानी में चिरचिरी के पत्ते डालकर उसी पानी से स्नान करते हैं। नरक चतुर्दशी के मौके पर लोग अपने घरों के मुख्य द्वार पर यम के नाम की दीपक जलाते हैं।

अधिकतर लोग दिवाली की तरह ही छोटी दिवाली पर भी घर को सजाते हैं और रंगोली बनाते हैं। नरक चतुर्दशी के अवसर पर आप अपने दोस्तों व परिजनों को शुभकामनाएं देने के लिए इन संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छटी दिवाली धूम धाम से मनाएं
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

2. दीप सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं,
नन्हे-नन्हे हाथों में फूलझड़ियां हैं,
जलते हुए अनार दिवाली लाई है
खुशियों का संसार दिवाली लाई है।
हैप्पी छोटी दिवाली

3. दीयों संग खुशियों के रंग,
हो जाएं मलंग
लेकर नई उमंग,
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

4. सुख सम्पदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए।
हैप्पी छोटी दिवाली

5. ये दिवाली आपके जीवन में
खुशियों की बरसात लाये
धन और शोहरत की बारिश करे
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं