भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में मदर्स डे को सेलिब्रेट किया जा रहा है। मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। दरअसल, मातृ-दिवस वह अवसर होता है जब बच्चा अपनी मां के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करता है। वैसे, मां के लिए तो हर एक दिन खास होता है।
पूरी दुनिया में एक मां ही है, जो जन्म के बाद से हर पल, हर सुख-दुख में किसी चट्टान की तरह अपने बच्चों के साथ खड़ी रहती है। मां की अहमियत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। वैसे आप इस मदर्स डे अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। ऐसे में आप अपनी मां को कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं।
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे मम्मी
Happy Mother’s Day 2025

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं।
हैप्पी मदर्स डे मां
Happy Mothers Day 2025

मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,
मां के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।हैप्पी मदर्स डे मम्मी

स्याही खत्म हो गयी ‘मां’ लिखते-लिखते,
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।
Happy Mother’s Day

मां ना होती तो वफा कौन करेगा,
ममता का हक भी अदा कौन करेगा,
रब हर एक मां को सलामत रखना,
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।
मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं!
Happy Mothers Day 2025