Happy Mother’s Day 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: मां इस दुनिया की सबसे शक्तिशाली औरत होती है जो बचपन से लेकर बुढ़ापे तक अपनी औलाद के इर्द-गिर्द शेडो की तरह मंडराती रहती है। मां अपनी औलाद की सबसे पहली दोस्त होती है, जो उसके साथ कभी रोती है तो कभी हस्ती है। मां ही वो हस्ती है जो अपनी औलाद को जिस सांचे में चाहे उसमें डाल सकती है। मां अपनी हर औलाद के मिजाज़ को समझती है और उसके मुताबिक उनके साथ बर्ताव भी करती है। मां नाम का लफ्ज सुनकर ही दिल खुश हो जाता है। मां का नाम आते ही नजर के सामने ममता की मूरत उभर जाती है।
Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: Download and Send
जिंदगी में मां का रुतबा सबसे बुलंद है। मां बच्चे को बोलना सिखाती है,उसे अच्छे और बुरे का फर्क बताती है। मां की तारीफ और कसीदे जितने भी पढ़ें लफ्ज कम पड़ जाते हैं। मां ऊपर वाले का दिया हुआ दुनिया में सबसे उम्दा इनाम है। मां को उसकी इतनी सारी खूबियों की बधाई और उसे खास दर्जा देने के लिए ही मदर्स डे की शुरुआत हुई।
इस दिन को मनाने का चलन 1900 के दशक के आस-पास हुआ। इस दिन को मनाने की शुरुआत अन्ना जार्विस की एक महिला ने अपनी मां की याद में की थी। अन्ना जार्विस की मां 1905 में गुजर गई थी और वो चाहती थी कि दुनिया भर की मां को एक खास दिन बनाकर मां होने की बधाई दी जाए। मदर्स डे मां के अहम किरदार को सेलिब्रेट करने का दिन हैं। आप भी मदर्स डे पर अपनी मां को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन खास मैसेज को भेजकर अपनी मां के प्यार और दुलार लुटाने का धन्यवाद दें।

हमारे हर मर्ज की दवा होती है मां,
हमें तकलीफ़ हो तो एक पांव पे खड़ी रहती है मां !
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है,
मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी न ममता में कभी मिलावट देखी
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

तपते बदन पर भीगा रुमाल रखती है मां,
कितनी शिद्दत से मेरा ख्याल रखती है मां,
मदर्स डे 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!

जिस घर में मां की कद्र नहीं होती
उस घर में कभी बरकत नहीं होती!