Happy Mother’s Day 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos: दुनिया में चाहे कोई भी धर्म या कोई कौम हो हर इंसान के लिए मां का दर्जा अहम है। बच्चों को बेहतर मुस्तकबिल देने में मां का किरदार बेहद अहम होता है। मां अपनी औलाद की बेहतर परवरिश करती है और उसे अदब और सलीका सिखाती है। मां की गोद को बच्चे का पहला स्कूल कहा जाता है। जब लोग हमारी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि हम में सलीका,अदब और लिहाज़ है, तो आप जानते हैं इस तारीफ के हकदार हम नहीं हमारी मां है, जिसने हमें इस काबिल बनाया कि लोग हमारी शख्सियत की सराहना करें। मां इस दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता है, हिसाब लगाकर देख लो दुनिया के हर रिश्ते में कुछ अधूरा आधा निकलेगा, एक मां का प्यार है जो दूसरों से 9 महीने ज्यादा निकलेगा।
मां की तारीफ में हम जितना कसीदे कहें उतने ही थोड़े हैं। मां कभी गलत नहीं होती, अपनी सभी औलादों के लिए उसके पास बराबर का प्यार और हमदर्दी होती है। मां कभी गलत फैसला नहीं लेती,अगर अंजाने में उससे गलती हो जाती है तो भी उसकी नीयत साफ होती है।
मा-बाप की रोक-टोक भी एक नेमत है वरना औलाद जगह-जगह ज़लील और रुसवा होती है। दुनिया में कामयाबी पाने में मां का सबसे बड़ा हाथ है। मां ही है जो दिल को दिलासा और सुकून देती है। मां के बलिदान और मां के हमारी जिंदगी में किरदार को हम कभी भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। मां की और उसके किरदार की सराहना करने के लिए सिर्फ एक दिन उसको सम्मान देने के लिए काफी नहीं हैं।
मां को समर्पित मदर्स डे पर आप भी अपनी मां के लिए अपने दिल में छुप प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो कुछ खास अंदाज में करें उन्हें मदर्स डे विश। मां को खूबसूरत तोहफा देने के साथ ही उनको खुश करने वाले कुछ ममता से भरे मैसेज भी भेजें, फिर देखें मां का प्यार और दुलार आपके लिए दोगुना हो जाएगा।

थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,
मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है।
हैप्पी मदर्स डे

कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन ‘मां’ नहीं मिलती,
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िंदगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।
हैप्पी मदर्स डे

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day

हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है,
बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
हैप्पी मदर्स डे

मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,
और तेरा आंसू ही मेरी कमज़ोरी है,
तू कभी नाराज़ ना होना मुझसे,
क्योंकि ज़िंदगी जीने के लिए,
एक तू ही ज़रूरी है।
हैप्पी मदर्स डे