Happy Mother’s Day 2021 Wishes, images, quotes, status, messages:  आज यानी 9 मई को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास दिन पर हर कोई अपनी मां, आई, मम्मी, मम्मा या मॉम जिस नाम से भी आप उन्हें संबोधित करते हैं, उनके लिए खास बनाते हैं। कहा जाता है इस दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द ‘मां’ है। इस शब्द को केवल बोल देने मात्र से लोगों का मूड बेहतर हो जाता है और उनमें ऊर्जा का संचार होता है। मां खुद में प्यार, करुणा और दया का अथाह समंदर लिए बैठी है। इस खास दिन पर ये बच्चों की जिम्मेदारी है कि वो अपनी मां से अपनी जिंदगी में उनके मायने बता सकें। इस मौके पर लोग चाहें तो इन संदेशों के जरिये भी अपनी दिल की बात कह सकते हैं –

1. उसके रहते जीवन में,
कोई गम नहीं होता है।
दुनिया साथ दे न दे,
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता है।
हैप्पी मदर्स डे 2021

2. रूह के रिश्तों की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें
और चिल्लाती है मां
हम खुशियों में मां को
भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

3. मेरे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है,
अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।।
मदर्स डे की शुभकामनाएं

4. हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर मां अकेली ही काफी है बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।