मदर्स डे एक उत्सव है जो दुनिया भर में सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन को उनकी मातृत्व, उनकी शिक्षा और समाज में उनके योगदान के लिए दर्शाया जाता है। हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे हमें एक मजबूत बंधन की याद दिलाता है। इस साल, मदर्स डे 10 मई को मनाया जाएगा। मदर्स डे आपके जीवन की उस महिला के लिए मनाया जाता है जो सबसे महत्वपूर्ण हैं और जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं। मदर्स डे के इस खास मौके पर आप अपनी मां को मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार के बारे में बता सकते हैं। यहां से लें स्पेशन और ट्रेंडिंग कोट्स-

Happy Mother’s Day 2020 Wishes images, messages, status, quotes:

1. मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
हैप्पी मदर्स डे

Happy Mother’s Day 2020 Wishes images, messages, status, quotes, Pics, Wallpapers, Photos: send these wishes

2. हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।।
हैप्पी मदर्स डे

3. हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।।
हैप्पी मदर्स डे

4. मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे

5. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।।
हैप्पी मदर्स डे

6. मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी,
कभी भुल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।।
हैप्पी मदर्स डे

7. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।
हैप्पी मदर्स डे

Live Blog

Highlights

    20:03 (IST)10 May 2020
    जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

    रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
    चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
    जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां

    19:31 (IST)10 May 2020
    ना ममता में कभी मिलावट देखी…

    हर रिश्ते में मिलावट देखी,
    कच्चे रंगों की सजावट देखी,
    लेकिन सालों साल देखा है मां को,
    उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
    ना ममता में कभी मिलावट देखी…

    18:12 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day 2020:  यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ

    यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
    जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।
    हैप्पी मदर्स डे

    16:47 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day 2020: ...क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी!

    एक हस्ती जो जान है मेरी
    जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
    रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे
    क्योंकि वह कोई और नहीं
    मां है मेरी!
    - अज्ञात

    16:10 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day 2020: मां के बिना कोई घर ना हो..

    ऊपर वाले हमेशा दुआओं में यही मांग हो, मां के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बे घर ना हो


    15:13 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day 2020: मुझ को अपनी मां की...

    तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फ़लक,

    मुझ को अपनी मां की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।

    हैप्पी मदर्स डे

    14:48 (IST)10 May 2020
    आँख खोलू तो चेहरा...

    आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो, 

    आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, 

    मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं, 

    लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!! 

    हैप्पी मदर्स डे

    14:22 (IST)10 May 2020
    तू है नाराज तो...

    माँ तेरे दूध का हक़

    मुझसे अदा क्या होगा, 

    तू है नाराज तो

    खुश मुझसे खुदा क्या होगा।

    13:56 (IST)10 May 2020
    जब भी कश्ती मेरी...

    जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,

    माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।

    मुनव्वर राना

    13:41 (IST)10 May 2020
    कहने को तो मां सब कहते...

    तेरी ही आंचल में निकला बचपन,

    तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,

    कहने को तो मां सब कहते,

    पर मेरे लिए को है तू भगवान।।

    हैप्पी मदर्स डे

    13:10 (IST)10 May 2020
    मदर्स डे पर अपनों को भेजें संदेश

    जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,

    मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूं।

    हैप्पी मदर्स डे

    12:40 (IST)10 May 2020
    हैप्पी मदर्स डे कोट्स एंड मैसेज

    कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में,

    ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है।

    12:13 (IST)10 May 2020
    गुजरता है मेरा हर दिन...

    गुजरता है मेरा हर दिन, 

    मगर पूरा नहीं होता। 

    मैं चलता जा रहा हूं और

    सफर पूरा नहीं होता।

    खुदा भी खूब है, 

    भगवान की मूरत भी सुंदर है।

    मगर जब मां नहीं होती, 

    तो घर पूरा नहीं होता।

    11:48 (IST)10 May 2020
    मां के हाथों का स्वाद...

    तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां

    कहीं बिकती नहीं मां,

    महंगे होटलों में आज भी,

    भूख मिटती नहीं है मां

    11:27 (IST)10 May 2020
    मेरी मां ने मुझे चलना सिखाया होगा

    मुझे प्यार है,

    अपने हाथ की पांचों उंगलियों से,

    क्योंकि न जाने इन

    उंगलियों को कितनी बार पकड़कर,

    मेरी मां ने मुझे चलना सिखाया होगा

    11:07 (IST)10 May 2020
    दास्तां मेरे लाड़-प्यार की बस

    दास्तां मेरे लाड़-प्यार की बस,

    एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है,

    प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,

    क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है।

    10:45 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day 2020 Quotes and Messages

    तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की,

    दूध तो डिब्बे का है तालीम है सरकार की।

    -अकबर इलाहाबादी

    10:31 (IST)10 May 2020
    एक मुद्दत से मेरी मां...

    एक मुद्दत से मेरी मां

    नहीं सोई 'ताबिश'

    मैंने इक बार कहा था

    मुझे डर लगता है

    -अब्बास ताबिश

    10:08 (IST)10 May 2020
    मां की दुआएं साथ चलती हैं

    मुझे मालूम है

    मां की दुआएं साथ चलती हैं,

    सफ़र की मुश्किलों को

    हाथ मलते मैंने देखा है।

    09:46 (IST)10 May 2020
    मदर्स डे की शुभकामनाएं

    जिंदगी‬ की पहली टीचर‬ ‎मां,

    जिंदगी की पहली ‪फ्रेंड‬ मां,

    जिंदगी भी मां ‎क्योंकि

    जिंदगी‬ देने वाली भी मां।

    मदर्स डे की शुभकामनाएं

    09:22 (IST)10 May 2020
    मदर्स डे पर अपनों को भेजें संदेश

    घर में झीने रिश्ते

    मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,

    चुपके चुपके कर देती है

    जाने कब तुरपाई अम्मा

    हैप्पी मदर्स डे

    09:05 (IST)10 May 2020
    मां की दुआओं में असर बहुत है

    मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,

    छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,

    मार डालती ये दुनिया कब की हमें,

    लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।

    हैप्पी मदर्स डे

    08:44 (IST)10 May 2020
    हैप्पी मदर्स डे 2020

    इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,

    मेरी शह-रग पे मेरी मां की दुआ रक्खी थी।

    हैप्पी मदर्स डे 2020

    08:31 (IST)10 May 2020
    मदर्स डे का दिन है

    आज पढ़ा कि मदर्स डे मां का दिन है,

    कौन बताएगा कि

    वो कौन सा दिन है,

    जो मां के बिन है।

    हैप्पी मदर्स डे

    08:21 (IST)10 May 2020
    मेरे हिस्से में मां आई...

    किसी को घर मिला,

    किसी के हिस्से में दुकां आई,

    मैं घर में सबसे छोटा था,

    मेरे हिस्से में मां आई।

    08:11 (IST)10 May 2020
    अमीर बनाकर रखती थी

    हालात बुरे थे मगर

    अमीर बनाकर रखती थी,

    हम गरीब थे ये बस

    हमारी माँ जानती थी…

    -मुनव्वर राना

    08:00 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day: यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां

    यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां‬

    घर-आंगन‬ के हर कोने में,

    जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है

    'मां' को '‪मां' होने में।

    हैप्पी मदर्स डे

    07:50 (IST)10 May 2020
    एक हस्ती जो जान है मेरी...

    एक हस्ती जो जान है मेरी,

    जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी।

    रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,

    क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी।

    हैप्पी मदर्स डे 

    07:40 (IST)10 May 2020
    ये मां का प्यार है...

    गरीब हूं किसी ज़रदार से नहीं मिलता,

    जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,

    जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,

    ये मां का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।

    07:30 (IST)10 May 2020
    वो सिर्फ मां होती है...

    हालातों के आगे,

    जब साथ न जुबां होती है,

    पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,

    वो सिर्फ मां होती है।

    07:19 (IST)10 May 2020
    मदर्स डे पर अपनों को यूं भेजें शुभकामना

    किताबों से निकल कर तितलियां गज़लें सुनाती हैं,

    टिफ़िन रखती है मेरी मां तो बस्ता मुस्कुराता है।

    - सिराज फ़ैसल ख़ान

    07:08 (IST)10 May 2020
    Mother's Day 2020 Quotes and Messages

    मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,

    माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।

    -मुनव्वर राना