मदर्स डे एक उत्सव है जो दुनिया भर में सभी माताओं के सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन को उनकी मातृत्व, उनकी शिक्षा और समाज में उनके योगदान के लिए दर्शाया जाता है। हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे हमें एक मजबूत बंधन की याद दिलाता है। इस साल, मदर्स डे 10 मई को मनाया जाएगा। मदर्स डे आपके जीवन की उस महिला के लिए मनाया जाता है जो सबसे महत्वपूर्ण हैं और जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं। मदर्स डे के इस खास मौके पर आप अपनी मां को मैसेज, कोट्स और फोटोज भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें अपने प्यार के बारे में बता सकते हैं। यहां से लें स्पेशन और ट्रेंडिंग कोट्स-
Happy Mother’s Day 2020 Wishes images, messages, status, quotes:
1. मां ना होती तो वफ़ा कौन करेगा
ममता का हक भी कौन अदा करेगा
रब हर एक मां को सलामत रखना
वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा।।
हैप्पी मदर्स डे
2. हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है।।
हैप्पी मदर्स डे

3. हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी।।
हैप्पी मदर्स डे
4. मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे
5. ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं।।
हैप्पी मदर्स डे
6. मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी,
कभी भुल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।।
हैप्पी मदर्स डे
7. यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।
हैप्पी मदर्स डे


रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी…
यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।।
हैप्पी मदर्स डे
एक हस्ती जो जान है मेरी
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे
क्योंकि वह कोई और नहीं
मां है मेरी!
- अज्ञात
ऊपर वाले हमेशा दुआओं में यही मांग हो, मां के बिना कोई घर ना हो और कोई माँ बे घर ना हो
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फ़लक,
मुझ को अपनी मां की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
हैप्पी मदर्स डे
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं,
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
हैप्पी मदर्स डे
माँ तेरे दूध का हक़
मुझसे अदा क्या होगा,
तू है नाराज तो
खुश मुझसे खुदा क्या होगा।
जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है।
मुनव्वर राना
तेरी ही आंचल में निकला बचपन,
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन,
कहने को तो मां सब कहते,
पर मेरे लिए को है तू भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,
मैं खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूं।
हैप्पी मदर्स डे
कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में,
ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है।

गुजरता है मेरा हर दिन,
मगर पूरा नहीं होता।
मैं चलता जा रहा हूं और
सफर पूरा नहीं होता।
खुदा भी खूब है,
भगवान की मूरत भी सुंदर है।
मगर जब मां नहीं होती,
तो घर पूरा नहीं होता।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटियां
कहीं बिकती नहीं मां,
महंगे होटलों में आज भी,
भूख मिटती नहीं है मां
मुझे प्यार है,
अपने हाथ की पांचों उंगलियों से,
क्योंकि न जाने इन
उंगलियों को कितनी बार पकड़कर,
मेरी मां ने मुझे चलना सिखाया होगा
दास्तां मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी मां के कदम चूमती है।
तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की,
दूध तो डिब्बे का है तालीम है सरकार की।
-अकबर इलाहाबादी
एक मुद्दत से मेरी मां
नहीं सोई 'ताबिश'
मैंने इक बार कहा था
मुझे डर लगता है
-अब्बास ताबिश
मुझे मालूम है
मां की दुआएं साथ चलती हैं,
सफ़र की मुश्किलों को
हाथ मलते मैंने देखा है।
जिंदगी की पहली टीचर मां,
जिंदगी की पहली फ्रेंड मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि
जिंदगी देने वाली भी मां।
मदर्स डे की शुभकामनाएं
घर में झीने रिश्ते
मैंने लाखों बार उधड़ते देखे,
चुपके चुपके कर देती है
जाने कब तुरपाई अम्मा
हैप्पी मदर्स डे
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।
हैप्पी मदर्स डे
इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर,
मेरी शह-रग पे मेरी मां की दुआ रक्खी थी।
हैप्पी मदर्स डे 2020
आज पढ़ा कि मदर्स डे मां का दिन है,
कौन बताएगा कि
वो कौन सा दिन है,
जो मां के बिन है।
हैप्पी मदर्स डे
किसी को घर मिला,
किसी के हिस्से में दुकां आई,
मैं घर में सबसे छोटा था,
मेरे हिस्से में मां आई।
हालात बुरे थे मगर
अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे ये बस
हमारी माँ जानती थी…
-मुनव्वर राना
यूं ही नहीं गूंजती किलकारियां
घर-आंगन के हर कोने में,
जान हथेली पर रखनी पड़ती है
'मां' को 'मां' होने में।
हैप्पी मदर्स डे
एक हस्ती जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी।
रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे,
क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी।
हैप्पी मदर्स डे

गरीब हूं किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये मां का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।
हालातों के आगे,
जब साथ न जुबां होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द,
वो सिर्फ मां होती है।
किताबों से निकल कर तितलियां गज़लें सुनाती हैं,
टिफ़िन रखती है मेरी मां तो बस्ता मुस्कुराता है।
- सिराज फ़ैसल ख़ान
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ।
-मुनव्वर राना