मां वो होती है जो बिना स्वार्थ के अपने बच्चों को प्यार करती है। बिना किसी उम्मीद के अपने बच्चों के लिए अपना जीवन समर्पित कर देती है। मां के प्‍यार, त्‍याग और तपस्‍या के बदले हम चाहे कुछ भी कर लें वो कम ही होगा। यही वजह है कि हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता है, लेकिन इस दिन को सेलिब्रेट कर के लोग अपनी मां को खास महसूस करवा सकते हैं। इस साल मदर्स डे 10 मई रविवार को मनाई जाएगी। भारत समेत ज्‍यादातर देशों में मई के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। हर जगह लोग इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज और कोट्स भेजकर उन्हें विश कर सकते हैं और उन्हें उनके खास होने का एहसास दिला सकते हैं।

Happy Mother’s Day 2020 Wishes images, Whatsapp messages, status, quotes: Send these wishes messages

1. स्याही खत्म हो गयी ‘मां लिखते-लिखते

उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।।
हैप्पी मदर्स डे

Happy Mother’s Day 2020 in India Date:

2. तेरी ही आंचल में निकला बचपन
तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते
पर मेरे लिए को है तू भगवान।।
हैप्पी मदर्स डे

3. उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।।
हैप्पी मदर्स डे

4. आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
हैप्पी मदर्स डे

5. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है।।
हैप्पी मदर्स डे

6. रुके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है
जो धूप में भी छांव जैसी है।।
हैप्पी मदर्स डे

7. उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे

Live Blog

Highlights

    19:32 (IST)10 May 2020
    फिर वही ‘माँ’ मिले

    मांग लूँ यह मन्नत की, फिर यही “जहाँ” मिले,

    फिर वही गोद , फिर वही ‘माँ’ मिले ।

    17:49 (IST)10 May 2020
    हैप्पी मदर्स डे

    तेरे ही आंचल में निकला बचपन

    तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन

    कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है भगवान

    हैप्पी मदर्स डे

    16:48 (IST)10 May 2020
    तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की...

    तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की
    दूध तो डिब्बे का है तालीम है सरकार की
     -अकबर इलाहाबादी

    16:09 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day 2020

    खुद अपने हिस्से का हमें खिलाती

    मां चोट हमें लगे, खुद रोने लगती मां


    15:13 (IST)10 May 2020
    दुआ लेकर चलो मां की

    कदम जब चूम ले मंज़िल

    तो जज़्बा मुस्कुराता है,

    दुआ लेकर चलो मां की

    तो रस्ता मुस्कुराता है।

    14:48 (IST)10 May 2020
    मां की एक दुआ...

    मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी, 

    खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी, 

    कभी भुल के भी ना मां को रूलाना, 

    एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।। 

    हैप्पी मदर्स डे

    14:23 (IST)10 May 2020
    मांगने पर जहाँ...

    मांगने पर जहाँ

    पूरी हर मन्नत होती है, 

    माँ के पैरों में ही तो

    वो जन्नत होती है।

    13:56 (IST)10 May 2020
    जिस के होने से मैं खुद को...

    जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूं,

    मेरे रब के बाद मैं बस अपनी मां को जानता हूं।

    हैप्पी मदर्स डे

    13:41 (IST)10 May 2020
    यूं तो मैंने...

    यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ, 

    जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ।। 

    हैप्पी मदर्स डे

    13:10 (IST)10 May 2020
    कल अपने-आप को...

    कल अपने-आप को

    देखा था मां की आंखों में

    ये आइना हमें

    बूढ़ा नहीं बताता है!!

    12:40 (IST)10 May 2020
    उसकी डांट में भी...

    उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,

    मां की याद में दुआ नजर आती है।

    हैप्पी मदर्स डे 

    12:13 (IST)10 May 2020
    ना कर कभी मुझे मां से जुदा...

    मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा,

    झुक कर करूं तेरा सजदा।

    तुझसे भी पहले मां मेरे लिए,

    ना कर कभी मुझे मां से जुदा।

    11:48 (IST)10 May 2020
    मां बहुत गुस्से में होती है तो...

    इस तरह मेरे गुनाहों को

    वो धो देती है,

    मां बहुत गुस्से में होती है

    तो रो देती है।

    हैप्पी मदर्स डे

    11:27 (IST)10 May 2020
    आसान सफर लगता है...

    सख्त राहों में भी

    आसान सफर लगता है,

    ये मेरी मां की

    दुआओं का असर लगता है।

    11:08 (IST)10 May 2020
    किताबों से निकल कर...

    किताबों से निकल कर तितलियां गज़लें सुनाती हैं,

    टिफ़िन रखती है मेरी मां तो बस्ता मुस्कुराता है।

    - सिराज फ़ैसल ख़ान

    10:45 (IST)10 May 2020
    जन्नत में जगह देना...

    ऐ मेरे मालिक,

    तूने गुल को गुलशन में जगह दी,

    पानी को दरिया में जगह दी,

    पंछियो को आसमान मे जगह दी,

    तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,

    जिसने मुझे नौ महीने पेट में जगह दी।

    10:31 (IST)10 May 2020
    हैप्पी मदर्स डे 2020

    चीनी से भी स्वीट है मेरी मां,

    फूलों से भी सुंदर है मेरी मां,

    दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां।

    हैप्पी मदर्स डे

    10:07 (IST)10 May 2020
    मां तो एक वरदान है...

    न जाने क्यों आज के इंसान,

    इस बात से अनजान हैं,

    छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे,

    वो मां तो एक वरदान है। 

    09:46 (IST)10 May 2020
    लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती

    लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,

    बस एक मां है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती।।

    - मुनव्वर राना

    09:22 (IST)10 May 2020
    रुके तो चांद जैसी

    रुके तो चांद जैसी,

    चले तो हवाओं जैसी

    मां ही है

    इस दुनिया में भगवान जैसी

    09:05 (IST)10 May 2020
    भारी बोझ पहाड़ सा...

    भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए,

    जब मेरी चिंता बढ़े मेरी मां सपने में आए।

    -अख़्तर नज़्मी

    08:41 (IST)10 May 2020
    चलती फिरती आंखों से...

    चलती फिरती आंखों से
    अजां देखी है,

    मैंने जन्नत तो नहीं देखी है
    माँ देखी है।।

    - मुनव्वर राना

    08:26 (IST)10 May 2020
    मां की अज़मत से अच्छा...

    मां की अज़मत से अच्छा जाम क्या होगा,

    मां की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,

    ख़ुदा ने रख दी हो जिसके कदमों में जन्नत,

    सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा

    08:11 (IST)10 May 2020
    Happy Mother's Day Quotes and Messages

    मैं रोया परदेस में

    भीगा मां का प्यार,

    दुख ने दुख से बातें की

    बिन चिट्ठी बिन तार

    -निदा फ़ाज़ली

    07:55 (IST)10 May 2020
    प्यार करना उसका उसूल है...

    मां तो जन्नत का फूल है,

    प्यार करना उसका उसूल है,

    दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,

    मां की हर दुआ कबूल है,

    मां को दुखी करना मानव तेरी भूल है,

    मां के चरणों में स्वर्ग की धूल है।

    07:40 (IST)10 May 2020
    किसी भी ​मुश्किल का...

    किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,

    ​शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।

    07:25 (IST)10 May 2020
    रूह के रिश्तों की ये गहराइयां तो देखिये...

    रूह के रिश्तों की ये गहराइयां तो देखिये,

    चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां,

    हम खुशियों में मां को भले ही भूल जायें,

    जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां।

    हैप्पी मदर्स डे

    07:10 (IST)10 May 2020
    मैं रात भर जन्नत की सैर...

    मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों,

    सुबह आँख खुली तो सर मां के कदमों में था।

    हैप्पी मदर्स डे

    06:25 (IST)10 May 2020

    Happy Mother's Day 2020: मां की ममता का सम्मान

    मां की ममता का दुनिया में नहीं कोई मोल 

    मां तो होती है सदैव असीमित और अनमोल

    क्या दे दोगे मां की ममता के बदले में तुम

    मां की आंचल में समा जाता है सब कुछ

    Happy Mother's Day 2020:

    05:40 (IST)10 May 2020

    Happy Mother's Day 2020: मां को ऐसे देखें

    मां पर कर दूं प्राणों का न्योछावर

    वह मांगे तो दे दूंगा सारा जहान

    मां चाहती है बस इतना सा मान

    बच्चों की खुशी में बसती है जान  

    नहीं चाहिए उसे अपनी कोई 

    Happy Mother's Day 2020:

    04:58 (IST)10 May 2020

    Happy Mother's Day 2020: मां को इस तरह करें गुणगान

    मां जीवन का एक भरोसा है

    उम्मीद का सुंदर किरण है

    जब मां रहती हैं साथ-साथ

    तब हो जाता है भय का नाश 

    04:14 (IST)10 May 2020

    Happy Mother's Day 2020: मां को ऐसे दें सम्मान

    तू धरती से बड़ी हो मां

    आकाश से भी ऊंची हो

    तेरी ममता की छांव में

    हम सब आगे बढ़े हैं मां

    Happy Mother's Day 2020

    03:40 (IST)10 May 2020

    Happy Mothers's Day 2020: मां के लिए व्यक्त करें अपने मन के भाव

    मां जहां होती हैं, वह स्वर्ग से भी अच्छा होता है

    मां जब बोलती हैं तो वह आशीर्वाद जैसा होता

    मां डांटती हैं तो वह रास्ता दिखाने वाला होता है

    मां पूछती हैं तो वह भटकने से रोकना होता है

    02:06 (IST)10 May 2020

    Happy Mother's Day 2020: मां के लिए अपनी भावना

    मां तुम ममता की मूर्ति हो, तुम ही हो जीवन धारा

    तुम नहीं तो नहीं है अस्तित्व कहीं कोई भी हमारा

    मिलती रहे तुम्हारी छाया और ऐसा ही प्यार

    तो होता रहेगा ऐसा ही हर वक्त मेरा भी उद्धार

    01:24 (IST)10 May 2020

    Happy Mother's Day 2020: मां के नाम पर यह प्यारा Message

    तुम मेरी मां हो, तुम्हारी प्यार की छाया है

    जहां तुम नहीं, वहां मेरा कोई आधार नहीं

    मेरी कहानी तुम हो, मेरा जीवन तुम हो

    कैसे सोचूं तुमसे दूर होने का, है असंभव

    Happy Mother's Day 2020

    00:44 (IST)10 May 2020

    Happy Mothers Day 2020 Quotes: मां के लिए दें यह संदेश

    मां का आशीर्वाद मिल जाता है, सब काम पूरा हो जाता है

    नहीं रहती कोई चिंता, बस एक बार सिर पर हाथ पड़ जाता है

    00:42 (IST)10 May 2020
    Happy Mothers Day 2020 Messages: अगर मां उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए .....

    मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया

    जिसको निगाहों में बिठाया जाए

    रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा कि

    वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए

    Happy Mothers Day 2020

    00:24 (IST)10 May 2020
    Happy Mothers Day 2020 Quotes: शेयर करें ये मैसेज और मां को दें बधाई

    ये जो सख्त रास्तों पे भी आसान सफ़र लगता है

    ये मुझ को मां की दुआओं का असर लगता है

    एक मुद्दत हुई मेरी मां नहीं सोई ताबिश

    मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है

    Happy Mothers Day 2020

    00:09 (IST)10 May 2020
    Happy Mothers Day Wishes: भेजकर ये मैसेज अपनी मां को कराएं स्पेशल

    हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है

    हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है

    अभी ज़िन्दा है मां मेरी, मुझे कुछ भी नहीं होगा

    मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है

    Happy Mothers Day 2020

    22:25 (IST)09 May 2020
    Mothers day special qoutes and images: मां के लिए अनमोल हैं उसके बच्चे

    तेरी ही आंचल में निकला बचपन

    तुझ से ही तो जुड़ी हर धड़कन

    कहने को तो मां सब कहते

    पर मेरे लिए को है तू भगवान।।

    हैप्पी मदर्स डे