Happy Mother’s Day 2020 Gift Ideas: मां हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं। हमें जीवन को आनंदमय बनाने से लेकर उसे सार्थक बनाने तक, मां हर बार अपने बच्चों का समर्थन करती हैं। मातृत्व का सम्मान करने और उन माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। यह माना जाता है कि एक मां और उसके बच्चे के बीच का संबंध सबसे मजबूत होता है, और मातृ दिवस उसी की सराहना करता है। मदर्स डे के मौके पर बच्चे अपनी मां को सरप्राइज देते हैं और उनकी पसंद की चीजें उन्हें गिफ्ट्स में देते हैं। लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण कुछ बच्चे अपनी मां के हैं तो वहीं कुछ उनसे दूर भी हैं। आइए जानते हैं इस मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां को क्या दे सकते हैं-
खाना बनाकर खिलाएं: मदर्स डे के मौके पर आप अपनी मां के खाने की पसंद की सारी चीजें बनाएं। उन्हें बिल्कुल आराम देने की कोशिश करें। हमेशा वो आपको बनाकर खाना खिलाती हैं, लेकिन इस खास मौके पर आप उन्हें बनाकर खिलाएं। उन्हें स्पेशल फील कराना आपके ऊपर निर्भर करता है।
कार्ड दें: जरूरी नहीं है कि आप उन्हें बाजार में मिलने वाले कार्ड ही गिफ्ट करें। खुद से बनाकर अगर आप अपनी मां को कार्ड देगें तो शायद उन्हें ज्यादा अच्छा लगे क्योंकि उसमें अपनापन होता है। उस कार्ड में आप अपनी मां को कुछ अच्छा मैसेज लिखकर भी दे सकते हैं। या फिर कुछ ऐसा भी लिख सकते हैं जो आप बोलना चाहते हैं लेकिन बोल नहीं पाते हैं। अपनी मां को उन चीजों के बारे में बताएं जो समय की कमी के कारण आप उन्हें नहीं बोल पाते हैं।
केक बनाएं: लॉकडाउन के कारण मार्केट से केक लाना मुश्किल है। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको केक बनाना नहीं आता है तो आप सोशल मीडिया के जरिए केक बनाने की रेसिपी देख सकते हैं और अपनी मां के लिए बना सकते हैं और घर पर रहकर भी मदर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं।