Happy Mother’s Day Wishes Images, Quotes: इस साल मदर्स डे 12 मई 2019 को सेलिब्रेट किया जा रहा है। ना सिर्फ भारत में बल्कि कई देशों में इस दिन को लोग बहुत धूमधाम से मनाते हैं। अलग-अलग जगह लोग इसे अलग-अलग तरीकों से मनाते हैं। इस दिन को बच्चे अपनी मां के लिए खास बनाने के लिए कुछ भी करते हैं। सबसे जरूरी चीज जो एक मां चाहती है वो है समय, इसलिए बच्चे अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर इस दिन को खास बनाते हैं। कई बच्चे अपनी नौकरी और पढ़ाई की वजह से अपनी मां से दूर रहते हैं। वैसे में वह मैसेज और कोट्स के जरिए अपनी मां को विश करते हैं और इस दिन को उनके लिए खास बनाते हैं। साथ में फेसबुक मैसेज और स्टेटस के जरिए भी अपनी मां को विश किया जा सकता है।

Happy Mother’s Day 2019 Wishes Images, Status, Quotes, Messages

हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है।।
Happy Mother’s Day 2019

Happy Mother’s Day 2019 Wishes Quotes, Status, Messages

वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है।।
Happy Mother’s Day 2019

Home is home because of you. Miss you a lot, mom.
Come back soon.
Happy Mother’s Day 2019

Of all the moms in all the world, nothing brings me more happiness than to know you’re mine.
Happy Mother’s Day 2019

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ ,
तब जाकर थोड़ा सा सुकोन पाती है माँ।।
Happy Mother’s Day 2019

 

Live Blog

15:20 (IST)12 May 2019

आज है मदर्स डे, भेजिए ये मैसेज और कोट्स और करें मां को खुश

In your arms, you held us. Little did we know but you have given us the greatest treasure that will never fade in our heart and that's your love.
Happy Mother's Day 2019

14:46 (IST)12 May 2019

इस मदर्स डे अपनी मां को भेजें कुछ प्यार और दिल को छूं जानें वाले मैसेज

My Mother, my friend so dear
Throughout my life you’re always near
A tender smile to guide my way
You’re the sunshine to light my day..
Happy Mother's Day 2019

14:10 (IST)12 May 2019

Mother's Day पर अपनी मां को भेजें ये प्यारा सा वॉलपेपर

13:23 (IST)12 May 2019

इस मदर्स डे अपनी मां को भेजें ये शानदार कोट्स और मैसेज

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है
Happy Mothers Day 2019

 
13:03 (IST)12 May 2019

मदर्स डे पर भेजें अपनी मां को मैसेज और कोट्स

Maa bina zindagi viran hoti hai.
Tanha safar mein har rah sunsaan hoti hai…
Zindagi mein maa ka hona zaruri hai…
Maa ki duwaon se hi har muskhil aasaan hoti hai..!!
Happy Mother's Day 2019

12:45 (IST)12 May 2019

Happy Mother's Day 2019: ऐसे मैसेज और कोट्स के जरिए अपनी मां को दें आज की बधाई

रूके तो चांद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो मां ही है,
जो धूप में भी छांव जैसी है।।
Happy Mother's Day 2019

12:24 (IST)12 May 2019

Happy Mother's Day 2019: मां को करना चाहते हैं खुश तो भेजें ये वॉलपेपर

12:03 (IST)12 May 2019

मदर्स डे पर भेजें अपनी मां को ये मैसेजेज और वॉलपेपर

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती।।
Happy Mother's Day 2019

11:46 (IST)12 May 2019

मदर्स डे पर करें अपनी मां को खुश और भेजें ये मैसेज और कोट्स

Dekho kitni be-tareeb ho gayi hai zindagi,
Bikhrey hain mere baal bana do maa..
Happy Mother's Day 2019

11:25 (IST)12 May 2019

मदर्स डे के मौके पर भेजें अपनी मां को मैसेज और कोट्स

सर्द की ये
पहली हवा,मुझको रुला गई
बदन कपकपाया तो,मुझको “माँ” याद आ गई !!
Happy Mother's Day 2019

 

10:59 (IST)12 May 2019

Happy Mother's Day 2019: ये वॉलपेपर और मैसेज भेजकर करें अपनी मां को विश 


10:29 (IST)12 May 2019

Happy Mother's Day 2019: इस दिन को खास बनाएं अपनी मां के लिए

एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई ताबिश
मैंने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।।
Happy Mothers Day 2019

10:09 (IST)12 May 2019

Happy Mother's Day 2019:  मां को करना हैं खुश तो भेजें ये मैसेज

माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.
ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।।
Happy Mother's Day 2019

09:43 (IST)12 May 2019

Happy Mother's Day 2019:  अपनी मां को करें कुछ इस प्रकार विश

कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन "मां" नहीं मिलती
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
Happy Mothers Day 2019

06:18 (IST)12 May 2019
Happy Mother's Day 2019: ऐसे करें विश

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे मां”।।

22:19 (IST)11 May 2019
Happy Mothers Day 2019

मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिदंगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब का हमें,
लेकिन मेरी मां की दुआओं में असर बहुत है।।

22:14 (IST)11 May 2019
Happy Mothers Day 2019

मां की ममता कौन भूलाए,
कौन भूला सकता है वो प्यार,
किस तरह बताएं कैसे जी रहे हैं हम,
तू तो बैठी परदेस में,
गले तुझे कैसे लगाएं।
लेकिन भेज रहा है प्यार इस मैसेज में,
तेरा बेटा मेरी मां।।

21:55 (IST)11 May 2019
ऐसी होती हैं मां

जब हमें बोलना भी नही आता था,

तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.

और आज जब हम बोलना सीख गये,

तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगी माँ”

21:33 (IST)11 May 2019
Happy Mothers Day 2019

मां तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूं, मुझे अपने आंचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ।।

21:26 (IST)11 May 2019
Happy Mothers Day 2019

हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है