Eid e Milad un Nabi Mubarak 2024 Wishes Images, Quotes, Messages, Status in Hindi: इस्लाम धर्म में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (Eid e Milad un Nabi) के पर्व का बेहद महत्व है। इसे मिलाद-उन-नबी या मावलिद के नाम से भी जाना जाता है। इस साल ये खास पर्व आज यानी 16 सितंबर को मनाया जा रहा है।
माना जाता है कि मावलिद ही वो खास दिन है, जब पैगंबर मुहम्मद का जन्म हुआ था। ऐसे में इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को खूबसूरत पैगामों के जरिए मुबारकबाद दे सकते हैं।
यहां हम आपके लिए ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कुछ ऐसे ही मुबारक संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

हर दिल में हो पैगंबर की याद,
हर जिंदगी में हो उनकी रहमत की बरसात।ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं,
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक

जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी पर सभी को मुबारकबाद,
पैगंबर की रहमत से हो खुशियों की बरसात।