मकर में सूर्य के पारगमन का पहला दिन मकर संक्रांति के अवसर को चिह्नित करता है, जिसे मकर संक्रांति या माघी के नाम से भी जाना जाता है। त्योहार, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक विशिष्ट सौर दिन को संदर्भित करता है और हर साल जनवरी में सूर्य भगवान के संदर्भ में मनाया जाता है। मकर संक्रांति हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है। बच्चों का गाना गाना, विभिन्न मेलों की स्थापना, पतंगबाजी, विस्तृत अलाव और दावतों के साथ जुड़ा हुआ होता है। आध्यात्मिक त्योहार होने के नाते, कई लोग इस शुभ दिन पर अपने पापों को धोने के लिए पानी में एक पवित्र डुबकी लगाते हैं। इसके अलावा, लोग प्रयाग में ‘माघ मेला’ जैसे पवित्र मेले में भाग लेते हैं, जिसे मिनी ‘कुंभ मेला’ और ‘गंगासागर मेला’ के रूप में भी जाना जाता है, जो गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के जंक्शन पर स्थित है। इस खास मकर संक्राति के मौके के आप अपनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दें और उन्हें अच्छे-अच्छे मैसेज और कोट्स भेजें।
Happy Makar Sankranti 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos:
1. मैं पतंग, तु धागा,
मैं जब जब गिरा,
तू डोर थाम ही लिया,
मैं जब जब कटा,
तुमने फिर से खुद मे बाँध लिया,
मैं तेरे सहारे फिर उड़ चला..
मैं फिर आशमान मे उड़ने चला..
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
Makar Sankranti 2020, Health Benefits of Khichdi for Blood Sugar, Digestion, Healthy Heart:
2. पल-पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना…
हैप्पी मकर संक्रांति
3. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
4. एक सुबह नई सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम सब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खाएंगे गुड़, तिल लड्डू साथ।।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
5. मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम।।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
6. मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
मकर संक्रांति या खिचड़ी की तिथि: 15 जनवरी 2020
मकर संक्रांति पुण्य काल: 15 जनवरी 2020 को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शाम 5 बजकर 46 मिनट तक
कुल अवधि: 10 घंटे 31 मिनट
मकर संक्रांति महापुण्य काल: 15 जनवरी 2020 को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से सुबह 9 बजे तक
कुल अवधि: 1 घंटे 45 मिनट
दान और स्नान का विशेष महत्व शास्त्रों में मकर संक्रांति के दिन स्नान, ध्यान और दान का विशेष महत्व बताया गया है। पुराणों में मकर संक्रांति को देवताओं का दिन बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सौ गुना होकर वापस लौटता है।
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में इस दिन भगवान सूर्य की पूजा की जाती है। इस दिन सुहागिन लड़की के घर उसके माता-पिता खिचड़ी के सारे सामान, दाल, चावल, तेल, सब्जी, नमक, हल्दी और सुहागन की सारी सामग्री बेटी को देते हैं। इस दिन खिचड़ी खाना या दान करना अच्छा माना जाता है।
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
ज़िन्दगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार