Happy Makar Sankranti 2026 Wishes: पूरे देश में आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को कई जगहों पर खिचड़ी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना कर दान करना बहुत शुभ माना जाता है।

इस दिन लोग पतंग उड़ाकर और तिल-गुड़ व उड़द दाल से बनी चीजें खाकर भी मकर संक्रांति को सेलिब्रेट करते हैं। वहीं, इन सब की शुरुआत त्योहार की बधाइयों के साथ होती है और लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर अपनों को बधाई दे सकते हैं।

खुशियां आपके आंगन में आए,
जीवन में नई उम्मीदें सजाए,
मकर संक्रांति का ये पावन पर्व,
आपको ढेर सारी खुशियां दिलाए।
Makar Sankranti 2026 Wishes in Hindi

मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल।
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की की बधाई!
Makar Sankranti 2026 Wishes in Hindi

सर्दी की इस सुबह पड़ेगा हमें नहाना,
मकर संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
दिन भर पतंग हमें है उड़ाना,
गुड़ तिल के लड्डू मिलकर हमें है खाना
Makar Sankranti Wishes 2026

सूर्य देव का आशीर्वाद सदा बना रहे,
स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि साथ चले,
हर दिन मंगलमय होता जाए,
मकर संक्रांति की बधाई!
Makar Sankranti 2026

तिल-गुड़ की मिठास हर दिल में समाए,
प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाए,
जीवन में खुशहाली बनी रहे,
हैप्पी मकर संक्रांति!
Makar Sankranti 2026 Wishes

नई फसल की खुशबू घर-आंगन महकाए,
हर चेहरे पर मुस्कान सजाए,
समृद्धि आपके द्वार आए,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Makar Sankranti 2026

उत्तरायण सूर्य आशा की किरण बनकर आए,
हर अंधकार को दूर भगाए,
नए सपनों को पंख लगाए,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

पतंग उड़ाते हुए खुशियां मनाएं,
हर लम्हे को खास बनाएं,
यह पर्व यादगार बन जाए,
मकर संक्रांति की बधाई!

सूर्य की तरह तेजस्वी बने आपका भविष्य,
हर प्रयास में मिले आपको सफलता,
जीवन में खुशियों का वास रहे,
हैप्पी मकर संक्रांति!

इस पर्व पर नई ऊर्जा का संचार हो,
हर दिन जीवन में कुछ खास हो,
आपका हर सपना पूरा हो,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

तिल-गुड़ संग रिश्तों में मिठास आए,
हर दूरी सिमटती चली जाए,
खुशहाल जीवन का रास्ता खुले,
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!