Happy Makar Sankranti 2025 Wishes Images, Quotes, Messages, Status in Hindi: आज यानी 14 जनवरी को देशभर में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। इसे खिचड़ी के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि ये पर्व हिंदू धर्म के तमाम प्रमुख त्योहारों में से एक है।
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की पूजा अर्चना का विधान है, साथ ही इस दिन दान करने को बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा लोग पतंग उड़ाकर और तिल-गुड़, उड़द दाल से बनी चीजें खाकर भी मकर संक्रांति मनाते हैं। हालांकि, इस सब की शुरुआत त्योहार की बधाइयों के साथ होती है।
लोग एक-दूसरे को मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं देकर पर्व को मनाने की शुरुआत करते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए मकर संक्रांति के कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, आप अपनों के साथ इन्हें शेयर कर सकते हैं और अलग अंदाज में मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
मकर संक्रांति 2025 पर अपनों के साथ शेयर करें ये कोट्स और तस्वीरें-

काट न सके कभी कोई पतंग आपकी,
ना टूटे डोर विश्वास की,
छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है, ऊंचाइयां आसमान की।Happy Makar Sankranti 2025

बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्यौहार।हैप्पी मकर संक्रांति 2025

पतंगों की तरह ऊंचा उड़ता रहे आपका नाम,
खुशियों की मिठास से भरे हर सुबह और शाम,
तिल-गुड़ संग खुशियां बांटें अपनों के साथ,
मुबारक हो मकर संक्रांति का शुभ प्रभात।Happy Makar Sankranti 2025

पतंगों की डोर से बांधें रिश्तों का प्यार,
खुशियां और समृद्धि से सजे आपका संसार,
गुड़-तिल की मिठास से मीठी हो हर बात,
मकर संक्रांति 2025 लाए जीवन में नई सौगात।Happy Makar Sankranti 2025