Happy Makar Sankranti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Photos, Messages : मकर संक्रांति के त्योहार में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं। बता दें कि इस साल ये पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। ऐसे में हर ओर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। घर-घर तिल और गुड़ के स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। दरअसल, मकर संक्रांति के दिन पर सूर्य देव की पूजा की जाती है, साथ ही इस दिन विशेष रूप से तिल और गुड़ खाने की भी प्रथा है। यही वजह है कि इस पर्व को तिल संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, चूंकि किसी भी त्योहार का मजा उसकी बधाई के बिना अधूरा है, ऐसे में इस पर्व की शुरुआत भी लोग सबसे पहले अपनों को ढेरों बधाइयां देकर ही करते हैं।
Makar Sankranti 2024 Date, Puja Vidhi, Muhurat LIVE
ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को मकर संक्रांति 2024 की बधाई अलग और खास अंदाज में देना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ यूनिक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।
Happy Makar Sankranti 2024 Hindi Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये शानदार बधाई संदेश
खुशियां बटोरें और मुस्कुराहट फैलाएं!
मेरे सभी प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.
हैप्पी मकर संक्रान्ति
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति।
आसमान में पतंगों की तरह आपके सपने भी ऊंचे उड़ें।
मकर संक्रांति 2024 की शुभकामनाएं
पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान,
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन,
आप हमेशा रहें मेरे संग।
Happy Makar Sankranti 2024
सूरज की नई धूप से महके आपका घर आंगन,
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे आपकी जिंदगी में नए रंग और नई उमंग।
हैप्पी मकर संक्रांति
कोई काट न सके पतंग आपकी,
टूटे न डोर हम दोनों के विश्वास की,
चलो छू लें इस साल सूर्य की किरणें को,
जैसे पतंग छू लेती है गहराई आसमान की।
Happy Makar Sankranti
काटा रे, काटा रे चिल्लाएं मौहल्ले वाले,
पतंग-मांजा लूटने सभी जोरो से भागे,
कभी करते मजाक, कभी करते लड़ाई,
फिर जोर-जोर से गाते संक्रांति है भाई.. संक्रांति है भाई।
हर पल जीवन में खिलें सुनहरे फूल,
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिंदगी भरी रहे खुशियों से सदा,
मकर संक्रांति पर यही है मेरी आपके लिए कामना।
संक्रांति की लख-लख बधाई।
सूर्य ने बदली अपनी राशि,
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी,
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार।
मकर संक्रांति के इस विशेष अवसर पर सूर्य देव का दिव्य आशीर्वाद आपके लिए खुशी, समृद्धि और सफलता लाए।
आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई।
इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल-लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
हर पल हो जीवन में सुख और शांति।
हैप्पी मकर संक्रांति 2024
मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सबके लिए लाए मकर संक्रांति।
मकर संक्रांति की बधाई!
गौरतलब है कि हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के पर्व का बेहद महत्व है। इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है। साथ ही लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजकर इस पर्व की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में अगर आप इस खुशी को अपनों के साथ बांटना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ खास संदेशों के साथ मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं।
