Mahavir Jayanti Wishes 2025 (महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं): जैन समाज के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज महावीर जयंती देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। सुबह से जैन मंदिरों में जैन अनुयायियों का तांता लगा हुआ है। सुबह की पहली किरण से ही महावीर स्वामी के नाम का जप किया जा रहा है। कहीं रथयात्रा निकाली जा रही है तो कहीं कलाशाभिषेक चल रहे हैं। घरों में भी विशेष पूजा-अर्चना हो रही है। महावीर स्वामी के बताए 5 सिद्धांत अगर कोई अपने जीवन में उतार ले तो उसका ये जन्म सफल हो सकता है। दरअसल, जैन समाज के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था। इसी लिए ये दिन मनाया जाता है। आज के दिन आप अपने प्रियजनों, परिजनों और दोस्तों को भक्तिमय संदेश भेजकर महावीर जयंती की शुभकामाएं दे सकते हैं।

भटके को रास्ता दिखाने की ताकत रखते हैं भगवान महावीर के पांच सिद्धांत, यहां जानिए Mahavir Jayanti से जुड़े रोचक फैक्ट

Live Updates

Happy Mahavir Jayanti 2025 Wishes Images, Whatsapp Messages, Status, Quotes, Photos Mahavir Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye: इन संदेशों से अपनों को दें महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं-

19:21 (IST) 9 Apr 2025
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

आत्मा अकेले आती है अकेले चली जाती है,
न कोई उसका साथ देता है न कोई उसका मित्र बनता है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

18:47 (IST) 9 Apr 2025
भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी आत्मा से परे कोई भी शत्रु नहीं है।
असली शत्रु आपके भीतर रहते हैं ,
वो शत्रु हैं क्रोध, घमंड, लालच, आसक्ति और नफरत
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

18:35 (IST) 9 Apr 2025
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं इमेज

18:34 (IST) 9 Apr 2025

किसी आत्मा की सबसे बड़ी गलती अपने असल रूप को ना पहचानना है ,
और यह केवल आत्म प्राप्त कर के ठीक की जा सकती है
महावीर जयंती की शुभकामनाएं!

Mahavir Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye

18:25 (IST) 9 Apr 2025
Mahavir Jayanti 2025 Wishes: महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

महावीर जिनका नाम है,
पलिताना जिनका धाम है,
अहिंषा जिनका नारा है,
ऐसे त्रिशला नंदन को लाख प्रणाम हमारी है।
हैप्पी महावीर जयंती

Happy Mahavir Jayanti 2025