Happy Mahashivratri 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Messages in Hindi: हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। इस साल ये खास तिथि आज यानी 26 फरवरी को पड़ रही है, ऐसे में आज पूरे देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Happy Mahashivratri 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Photos: Download and Send
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, जिसके बाद से ही इस खास तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शिव भक्त सच्ची निष्ठा के साथ भोलेनाथ के नाम का उपवास रखते हैं, श्रद्धा भाव के साथ शंकर-पार्वती की पूजा-अर्चना कर दान-आदि करते हैं। इन सब से अलावा भक्त एक-दूसरे को महाशिवरात्रि के महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।
Mahashivratri 2025 Puja Vidhi, Shubh Muhurat
इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए महाशिवरात्रि के कुछ ऐसे ही चुनिंदा बधाई-संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, आप इन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को भेजकर पर्व मनाने की शुरुआत कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
Happy Mahashivratri 2025 Hindi Wishes Images LIVE: इन तस्वीरों और संदेशों के साथ अपनों को दें महाशिवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं-
भोले की महिमा है अपरंपार,
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
शिव की दया आप पर बनी रहे और
आपके जीवन में खुशियां भरी रहें।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।

काल हर
र्कष्ट हर
दुख हर
दरिद्र हर
सर्व पाप हर
हर हर महादेव।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की महिमा अपरंपार,
शिव करते सबका उद्धार।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं। भोलेनाथ की कृपा आप पर बनी रहे।

शिव की महिमा से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल ॐ नमः शिवाय।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई

शिव में ही आस्था,महादेव में ही विश्वास,आदिशिव ही शक्ति,भोलेनाथ में ही सारा संसार।
जय शिव शंभू, जय जय महादेव
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
महाशिवरात्रि पर करें भोले भंडारी का जाप,महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
महादेव की महिमा अपरंपार,
शिव के चरणों में सबका उद्धार।
शुभ महाशिवरात्रि
काल हर
र्कष्ट हर
दुख हर
दरिद्र हर
सर्व पाप हर
हर हर महादेव।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है,भार मेरा उठाना पड़ेगा,मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी,मुझको अपना बनाना पड़ेगा।हैप्पी महाशिवरात्रि!
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय॥महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!Happy Mahashivratri 2025
महाशिवरात्रि का यह त्योहार आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Mahashivratri Images


शिव में ही आस्था,
महादेव में ही विश्वास,
आदिशिव ही शक्ति,
भोलेनाथ में ही सारा संसार,
जय शिव शंभू, जय जय महादेव

काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Mahashivratri 2025 wishes
शिव में ही आस्था,महादेव में ही विश्वास,आदिशिव ही शक्ति,भोलेनाथ में ही सारा संसार।
जय शिव शंभू, जय जय महादेव
शिव की लीला अपरंपार,शिव करते सबका उधार,शरण चलो शिव की,होगा सबका बेडा पार।
ॐ नमः शिवाय, शुभ महाशिवरात्रि
नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नम: शिवाय:।
ॐ नमः शिवाय! महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Mahashivratri wishes in Hindi 2025
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
भक्त जो हो महाकाल का।
हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में शिवाय,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत,
कण-कण में हैं शंकर।
ओम नमः शिवाय
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल ॐ नमः शिवाय।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
Happy Mahashivratri 2025 Hindi Wishes Images LIVE
इस महाशिवरात्रि आप और आपके पूरे परिवार पर भगवान शिव की कृपा बरसे।
आपके दुख, रोग और दोष का नाश हो। सुख और समृद्धि बढ़े।
महाशिवरात्रि 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व का बेहद महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में महाशिवरात्रि के पर्व को खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है।