Happy Mahashivratri 2025 Hindi Wishes Images, Quotes, Status, Messages: महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन माह की चतुर्दशी को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस साल यह त्योहार 26 फरवरी यानी आज पूरे देशभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इस दिन लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक भी करते हैं।

Happy Mahashivratri 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Photos: Download and Send

महाशिवरात्रि बधाई संदेश

महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त व्रत रखते हैं और रात्रि जागरण कर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शिवजी और माता पार्वती की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। वहीं, कई लोग महाशिवरात्रि के दिन एक दूसरे को कुछ खास संदेश से बधाई भी देते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिसको आप इस खास दिन पर अपनों भेज कर शिवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं।
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उसी महाकाल का पुजारी हूं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय॥
महाशिवरात्रि 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Mahashivratri 2025

सारा संसार झुकता है जिनकी शरण में मेरा प्रणाम है उस महादेव के चरण में।

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है,
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी,
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि!