Happy Maha Shivratri 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages: 11 मार्च 2021, गुरुवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। लोग इस दिन व्रत रखते हैं, घर और मंदिरों में भगवान शिव की आराधना करते हैं। इस दिन शिव जी की प्रतिमा या फिर शिवलिंग पर लोग जल, दूध, धतूरा, बेलपत्र और फूल चढ़ाते हैं। माना जाता है कि महाशिवरात्रि साधना, शरीर, मन और अहंकार के लिए गहन विश्राम का समय है। धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि इस दिन ही महादेव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। ऐसे में इस दिन दोनों की साथ में पूजा करने से मान्यता है कि भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

शिवरात्रि पर पूजा-अर्चना, ध्यान और रुद्राभिषेक के अलावा लोग इस दिन की अपनों को शुभकामना भी देते हैं। इस बार कुछ खास मैसेजेज को शेयर कर दें महाशिवरात्रि की बधाई –

1. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

2. हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय

3. भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
महाशिवरात्रि की बधाई

4. शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
आओ भगवान शिव का नमन करें
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे