Krishna Janmashtami 2025: पूरे देश में शनिवार, यानी 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (कृष्ण जन्माष्टमी 2025) धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्त व्रत रखकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं। वहीं, मध्यरात्रि के समय लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्रद्धालु भक्ति और उल्लास के रंग में डूबे हुए हैं।
भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी की आधी रात को भगवान विष्णु ने धरती पर श्रीकृष्ण के रूप में अवतार लिया था। वे कंस जैसे अत्याचारी का अंत करने और धर्म की रक्षा के लिए अवतरित हुए थे। ऐसे में हर साल कृष्ण भक्त अपने कान्हा का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं। इसी अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने अपनों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
कृष्ण जन्माष्टमी पर बनाएं रंगोली | Janmashtami Decoration Ideas | घर के ‘नन्हें गोपाल’ को इस तरह करें तैयार | कृष्ण जन्माष्टमी पर सजाएं मटकी | जन्माष्टमी पर बनाएं धनिया पंजीरी
anmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi: जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
कान्हा की मुरली बजे,
मन में आनंद रचे,
हर घर में सुख बरसे,
हर जीवन में प्रेम बरसे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण के बिना जीवन अधूरा,
उनकी भक्ति से मन पूरा,
हर घर में उजियारा हो,
हर दिल में मुरली वाला हो।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Janmashtami ki hardik shubhkamnaye: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कान्हा की बंसी सुनाई दे,हर मन में भक्ति समाई दे,जीवन में कभी दुःख न आए,सुख-समृद्धि का दीप जलाए।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami Quotes in Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माखन मिश्री जितनी मिठास हो,
कान्हा की भक्ति से जीवन खास हो,
हर पल में मिले आनंद अपार,
आपका जीवन बने सुंदर उपहार।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi: श्री कृष्ण के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण के बिना जीवन अधूरा,
उनकी भक्ति से मन पूरा,
हर घर में उजियारा हो,
हर दिल में मुरली वाला हो।
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
गोपी के मन के दुलारे बने,
हर जन के जीवन सहारे बने,
कान्हा के आशीष से आपका,
हर दिन सुखमय और प्यारा बने।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy krishna janmashtami 2025 wish: कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें बधाई संदेश
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कृष्ण जन्माष्टमीJanmashtami ki hardik shubhkamnaye in HindiHappy krishna janmashtami 2025 quotes: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरली की धुन और कान्हा का नाम,जीवन में भर दे प्रेम और आराम,आपके जीवन में हो खुशियों का मुकाम,जन्माष्टमी पर मिले राधा-कृष्ण का धाम।आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कान्हा की मुरली बजे, मन में आनंद रचे, हर घर में सुख बरसे, हर जीवन में प्रेम बरसे।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes: शुभ जन्माष्टमी
हर कदम पर साथ हो मुरलीधर,
हर पल में साथ हो गोविंद हर,
आपके जीवन में बरसें खुशियां,
रहे सदा कान्हा का सहारा।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कान्हा की बंसी सुनाई दे, हर मन में भक्ति समाई दे, जीवन में कभी दुःख न आए, सुख-समृद्धि का दीप जलाए।कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy janmashtami 2025 wish: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जय कन्हैया लाल की गूंजे,
भक्ति से हर मन झूमे,
खुशियों से भर जाए जीवन,
जब कान्हा का नाम हम लूं।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes live: जन्माष्टमी 2025 पर भेजें ये बधाई संदेश
आ गए हैं नन्हे बाल गोपाल प्यारे,
माखन के वो चोर न्यारे,
गोपियों के दिल को जीतेगें।
सबके प्रिय, सबके दुलारे।
जन्माष्टमी पर भेजें ये शुभकामना संदेश: Janmashtami Wishes & Quotes 2025
मोर मुकुट, पीतांबर धारी,
मुरलीधर की लीला प्यारी।
नटखट कान्हा बालक बने,
सबके दिलों के राजकुमार बने।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi
ब्रज के दुलारे यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे
ऐसे मनमोहक हैं श्रीकृष्ण हमारे।
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
श्री कृष्ण के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं: Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi
मथुरा में जन्म हुआ, वृन्दावन की मिट्टी में खेले नटखट गोपाला,
दुष्टों का संहार किया, फैलाया चारों तरफ उजाला।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
Happy Krishna Janmashtami 2025
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं: Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes
जन्माष्टमी का ये पावन पर्व आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए और श्रीकृष्ण की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Krishna Janmashtami 2025 Hindi Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्ण जन्माष्टमी विशेज- Krishna Janmashtami Wishes
जिसने दिया हमें धर्म का सच्चा ज्ञान,
आओ मिलकर मनाएं उनके जन्म का पावन त्योहार।
Happy Krishna Janmashtami 2024
कृष्ण जन्माष्टमी: Janmashtami ki hardik shubhkamnaye in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami 2025 Wishes
मक्खन का कटोरा,
फूलों की बहार,
मिश्री की मिठास,
मैया का प्यार और दुलार,
मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!
Janmashtami ki hardik shubhkamnaye
Krishna Janmashtami 2025 Wishes live images: कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
राधा के संग कान्हा की प्यारी मुस्कान,मुरली की तान और रास का गुमान,आपके जीवन में भी हो खुशियों का जहां,जन्माष्टमी पर मिले आपको भगवान का आशीर्वाद।श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी की बधाई
कृष्ण की छवि मन मोह ले,
भक्ति का रंग जीवन संजो ले,
सुख-शांति-समृद्धि का दीप जलाएं,
हर दिल में कान्हा बस जाएं।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Krishna Janmashtami 2025
मुरली की धुन और कान्हा का नाम,जीवन में भर दे प्रेम और आराम,आपके जीवन में हो खुशियों का मुकाम,जन्माष्टमी पर मिले राधा-कृष्ण का धाम।आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
appy Krishna Janmashtami 2025
यशोदा के लालन प्यारे,
माखन चोर हमारे,
आपके जीवन में लाएं खुशियां,
श्याम सुंदर के सहारे।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्माष्टमी की बधाई संदेश हिंदी में: Happy Krishna Janmashtami 2025
नंदलाल की बंसी बजे,
राधे-श्याम के गीत सजे,
हर कोई झूम उठे भक्ति में,
जब कान्हा संग प्रेम रचे।
Janmashtami Hindi Wishes
गोपी के मन के दुलारे बने, हर जन के जीवन सहारे बने, कान्हा के आशीष से आपका, हर दिन सुखमय और प्यारा बने।
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं