कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हिन्दूओं के लिए महत्वपूर्ण होता है। जैसा कि हम सभी को पता है कि नंद के लाल गोपाल को माखन अतिप्रिय है। कई कहानियों में है कि जिस रात कान्हा का जन्म हुआ उस रात नंद गांव की गोपियों ने सपने में देखा कि कान्हा माखन मांग रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण को माखन इतना प्रिय था कि वह बचपन में गोपियों की मटकियों से माखन चुराकर खा लिया करते थे जिसकी वजह से इनका एक नाम माखनचोर भी है। भगवान के भोग में माखन-मिसरी को अवश्य शामिल करना चाहिए। प्रेम पूर्वक माखन मिसरी का भोग लगाने से आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस दिन को और बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए आप अपनों को वाट्सएप और फेसबुक के जरिए मैसेज, ग्रीटिंग्स और SMS भेजकर विश कर सकते हैं।
1. कृष्णा जिसका नाम है ,
गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है।।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
Krishna Janmashtami 2019 Celebrations Live: Check Puja date and Timings check
2. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की
हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में
लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
Janmashtami 2019 Puja Vidhi, Muhurat: Check here
3. जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप
पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा
बनी रहे।।
शुभ जन्मआष्टमी 2019

Highlights
कृष्ण की महिमा, कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा, कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
देखो फिर जन्माष्टमी आया,
मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
क्रोध से भ्रम पैदा होता है और भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है। जब बुद्धि व्यग्र होती है तो ताकत नष्ट हो जाता है। जब ताकत नष्ट होती है तो व्यक्ति का अंत निश्चित है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
जन्माष्टमी के इस अवसर पर ,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्माष्टमी!
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं,
सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन आपको न दोबारा मिलेगा।
हैप्पी जन्माष्टमी मेरे सब दोस्तों के लिए।।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
नन्द के घर आनन्द भयो,
जय कन्हैया लाल की,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय कन्हैया लाल की,
जय मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की.
Happy Janmashtami 2019
आत्मज्ञान के तलवार से काटकर अपने हृदय से अज्ञान के संदेह को दूर कर दो। अनुशासित रहो उठो जागो और आगे बढ़ो।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
Krishna ke kadmon pe kadam bhadate chalo.
Ab murli nahin to citi bajate raho.
Radha to ghar wale dilayenge hi tab tak gopiyan patate chalo.
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
यशोदा का नंदलाल, हमारा रखपाल,
हम भूलनहार , वो पालनहार
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई 2019
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर
इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो
जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।।
शुभ जन्मआष्टमी 2019
राधे जी का प्रेम,
मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद,
गोपियों को रास,
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जनमाष्टमी का दिन खास।।
जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई 2019
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास
माखन का स्वाद, गोपियों को रास
इन्हीं से मिलकर बनता है,
जन्माष्टमी का दिन खास।।
कृष्ण जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरली मनोहर, बृज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरने वाला,
मुरली मनोहर आने वाले हैं।।
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
भगवान श्री कृष्णा के भक्त उन्हें कई नाम से पुकारते हैं जैसे- कन्हैया, गोपाल, गोविंद, ब्रिजेश, नंदलाल, बालगोपाल, मनमोहन और मुरली मनोहर।
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किसन कन्हैया।।
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो,
ओम नमो भगवते वासुदेवाय,
जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी 2019
कृष्णा जिसका नाम है ,
गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप
पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा
बनी रहे।।
शुभ जन्मआष्टमी 2019