Happy Valentine Day 2019 Images with Quotes, Status, SMS, Messages, Shayari:अब बारी है वैलन्टाइन वीक के सबसे खास दिन की। इससे पहले 13 फरवरी को कपल्स ने Kiss डे मनाया। 14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे मनाया जाएगा। यूं तो 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक हर दिन को लोग अनूठे तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन वैलेन्टाइन डे के दिन लोग अपनों को याद करना नहीं भूलते।
संत वैलेन्टाइन की याद में मनाए जाने वाले इस दिन पर लोग अपने पार्टनर को विश करना कभी नहीं भूलते। सोशल मीडिया या फोन पर मैसेज के जरिए लोग एक-दूसरे को वैलेन्टाइन विश भेजते हैं। लोग वैलेन्टाइन इमेज भी एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं। इस दिन को खास तौर से प्यार के इजहार के लिए जाना जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे से जहां अपने प्यार का इजहार करते हैं तो वहीं एक-दूसरे को तोहफे देकर अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते हैं। इस दिन लोग अपनों को उपहार के तौर पर ग्रीटिंग कार्ड, क्यूपिड या फूल देते हैं।
कहा जाता है कि प्यार करना जितना आसान है उसे निभाना कहीं ज्यादा मुश्किल। इसलिए वैलेन्टाइन डे पर किसी से अपने दिल की बात यानी अपने प्यार का इजहार करने से पहले आप यह जरुर गंभीरत से सोच लें कि आप उसे कभी धोखा नहीं देंगे। यानी यह प्यार सात हमेशा-हमेशा के लिए रहेगा।
भेजें यह मैसेज:
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा जिसके लिए
वही मेरी जान हो तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे
हमने सुना है कि इश्क इतना मत करो,
कि हुस्न सिर पर सवार हो जाए,
मैं कहता हूं कि ऐ मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर कि पत्थर दिल
को भी तुझसे प्यार हो जाए
हैप्पी वैलन्टाइन डे
कभी हंसाता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार
चाहो या न चाहो पर आपके होने का
अहसास दिलाता है ये प्यार।
Happy Valentine's Day
तुझे तुझसे चुरा लूं मैं आज
तुझे अपना बना लूं मैं आज
रहने न दूं कोई गम-ओ-सितम
अपनी सांसों में तुझे समां लूं आज।
Happy Valentine's Day
तुझे तुझसे चुरा लूं मैं आज
तुझे अपना बना लूं मैं आज
रहने न दूं कोई गम-ओ-सितम
अपनी सांसों में तुझे समां लूं आज।
Happy Valentine's Day
लबों को आज लबों से लड़ जाने दो
आंखों को आंखों में खो जाने दो
आज तो दिन ही प्यार का है
तो प्यार जी भरके हो जाने दो।
Happy Valentine's Day
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बूंदे
फिर खबर हो जाएगी मेरे प्यार की।
Happy Valentine's Day
तुम बहुत साल रह लिए अपने
अब मेरे, सिर्फ मेरे होके रहो।
Happy Valentine's Day
हमने उनसे कहा कि वैलेंटाइन डे आने वाला है
क्या चाहिए? उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया।
Happy Valentine's Day
हमने उनसे कहा कि वैलेंटाइन डे आने वाला है
क्या चाहिए? उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया।
Happy Valentine's Day
तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसेलो गिन लो बारिश की सारी बूंदे फिर खबर हो जाएगी मेरे प्यार की।Happy Valentine's Day
आज की भागमभाग भरी जिंदगी में किसी के पास वक्त नहीं है। ज्यादातर लोगों का निजी जीवन भी पेशेवर काम के बोझ तले दब गया है। ऐसे में अगर आप वर्किंग हैं और अपने पार्टनर के लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं और इसके बदले उनकी नाराजगी का सामना कर रहे हैं तो यह वैलेंटाइन डे बढ़िया मौका है नई पारी शुरू करने का और जीवन में प्यार भरने का।
वैलेंटाइन डे पर प्यार का इजहार इज्जत भरे तरीके से करें। क्योंकि अगर आपने अपनी भावनाएं बताने का बेवकूफी भरा तरीका सोच रखा है तो ये इससे आपकी संभावना कम हो सकती है। इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे सामने वाले की इज्जत को ठेस पहुंचे।
फरवरी के महीने को प्यार और इजहार का महीना कहा जाता है। दिल की बात जुबां पर लाने के लिए यह महीना युवाओं के बीच काफी प्रचलित है। वैसे तो वैलेन्टाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन उससे पहले ही युवा तैयारी करने लगते हैं। मॉल्स और गैलरियां सज जाती हैं तथा रेस्टोरेंट्स भी तैयारियों में जुट जाते हैं।
इस दिन अगर आप अपने चाहने वाले के करीब नहीं है तो यह व्हाट्स ऐप स्टेट्स बनाकर आप उन्हें इम्प्रेश कर सकते हैं। जो लम्हा साथ हैं उसे जी भर के जी लेना,कम्बख्त ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है..नज़र से दिल में उतरना, बड़ी बात नहीं, जो रूह में उतरो, तो कोई बात बनेअच्छा लगता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ, जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ
प्यार में डूबे हुए जज्बातों के इस दिन का प्यार के दीवाने बेसब्री से इंतजार करते हैं। भारत के अलावा विभिन्न देशों में भी इस दिन को अलग अंदाज में मनाया जाता है। चीन में इस दिन को नाइट्स ऑफ सेवेन्स के नाम से मनाया जाता है। वहीं जापान और कोरिया में इस दिन को वाइट डे के नाम से जाना जाता है। कई देशों में लोग पूरे एक महीने तक इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं और एक-दूसरे को तोहफे देते हैं।
संत वैलेंटाइन ने रोम के राजा क्लॉडियस के इस आदेश पर कड़ा विरोध जताया था जिसमें कहा गया था कि पुरुषों या महिलाओं के शादी करने से उनकी बुद्धि कम होती है। संत वैलेन्टाइन ने पूरे राज्य में लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया। संत वेलेंटाइन ने अनेक सैनिकों और अधिकारियों का विवाह करवाया। अपने आदेश का विरोध देख आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया। तब से उनकी याद में यह दिन मनाया जाने लगा।
कई अध्ययनों से यह भी पता चला है कि दो दंपत्ति साथ गेम खेलते हैं उनके बीच प्यार और गहरा होता है। टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक अमेरिका में बेयलर विश्वविद्यालय की कैरेन मेल्टन ने कहा, ‘हम विपरीत नतीजों की उम्मीद कर रहे थे कि बोर्ड गेम्स खेलने वाले दंपति एक-दूसरे से ज्यादा बातचीत करेंगे या चूंकि वे एक-दूसरे से स्पर्धा कर रहे होते हैं तो उनमें ज्यादा ऑक्सीटोसिन हार्मोन पैदा होंगे।’
वैलेन्टाइन डे को आप कई तरीकों से मना सकते हैं। अगर आप इस खास दिन पर अपने वैलेन्टाइन को उनकी या उनके किसी पसंदीदा जगह पर डिनर के लिए ले जाते हैं तो यह भी आपके पार्टनर के लिए बेहद खास होगा। अगर हो सके तो यह कोशिश करें कि डिनर के लिए आप जगह पहले से ही तय कर लें और उसे बिना अपने पार्टनर को बताए डेकोरेट करा दें।
वैलेन्टाइन डे के दिन आप अपने चाहने वालों को कई तरीकों से विश कर सकते हैं। कई तरह के फोटो और कोट्स सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो भी उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप अपने चाहने वाले को विश कर सकते हैं। वीडियो शेयर कर करें विश
वैलेन्टाइन डे प्यार के इजहार का दिन है। संत वैलेन्टाइन की याद में मनाए जाने वाले इस दिन के लिए कपल्स खास तैयारी करते हैं। एक-दूसरे को प्यारा गिफ्ट देकर लोग अपनी सच्ची मोहब्बत का इजहार करते हैं।
कई अध्ययनों से पता चला है कि Kiss करने से काफी कैलोरी खर्च होती है। इसके आपका वजन भी घटता है। University of Louisville के प्रोफेसर Bryant Stamford ने WebMD से बातचीत करते हुए बताया कि Passionate Kiss करने से एक मिनट में दो कैलोरी तक कम किया जा सकता है।
वैलेन्टाइन वीक में पड़ने वाले Kiss डे भी इस हफ्ते के हर दिन की तरह काफी अहम है। 13 फरवरी को यह खास दिन मनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक Kiss करने से तनाव कम होता है और इससे शरीर में Serotonin का लेवल भी बढ़ता है। इससे अच्छी नींद भी मिलती है। Kiss करने से मेडिटेशन भी बढ़ता है।
समंदर की बात ना कीजिए वो प्यास बुझा नहीं सकता, दर्द की तो इंतहां हो चुकी वो अब कहा नहीं जा सकता, उम्मीद एक आखिरी बस आपसे से रही दुनिया में, इसके बाद क्या होगा, ये अब कहा नहीं जा सकता।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है, तेरी यादों में ये खो जाता है, लग गई है इस में इश्क की आग ऐसी, के तेरे होंठो को चूमने को दिल चाहता है। Happy Kiss Day 2019
लफ्जों में क्या तारीफ़ करूं आपकी, आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे, जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे, मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ तुम नजर आओगे।। Happy Kiss Day 2019
आज आप अगर अपने चाहने वाले के पास नहीं है तो आप उन्हें यह मैसेज भेज कर बधाई दे सकते हैं।
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं इनाम हैं ये
साहिर लुधियानवी
आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली, सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस। Happy Kiss Day 2019
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए, देखूं जहां बस तेरा ही चेरा नज़र आए, हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा, होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।। Happy Kiss Day 2019
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूंगा, दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूंगा, चाहत है आज एक किस की, एक बार हां कह.. तुम्हें दुनिया से चुरा लूंगा।। Happy Kiss Day 2019
डर से जादा तेरे करीब आने को जी करता है, तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है, तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन, तुम्हें अपना बनाने को जी करता है। Happy Kiss Day 2019
बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है, तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है, लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम, कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है। Happy Kiss Day 2019
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना, और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी किस डे 2019
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा, खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा, भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना, अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा। Happy Kiss Day
जब आती है याद तुम्हारी, तो करके आंखें बंद तुम्हें मिस कर लेते हैं, मुलाकात तो रोज हो नहीं पाती, इसलिए खयालो में ही किस कर लेते हैं।
Happy Kiss Day 2019
हम करते हैं कितना मिस आपको, आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो, क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा, आप भी हमे एक किस तो करो।।
Happy Kiss Day 2019
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो, एक नई शुरूआत का पैगाम हो, मेरे तेरे होंठ, मेरे होंठो से ऐसे, जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो। Happy Kiss Day 2019
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो, करते हो मोहब्बत अगर तो बांहों में हमें भर लो, चलो मेरे संग सपनों की दुनिया में घूम लो, रोज हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
Happy Kiss Day 2019
होंठों पे बस तेरा नाम है… तुझे चाहना मेरा काम है… तेरे प्यार में पागल हूं मैं सुबह और शाम... जानम I love you, you love me!
Happy Kiss Day
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूंगा, दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूंगा, चाहत है आज एक किस की एक बार हां कह... तुम्हें दुनिया से चुरा लूंगा।।
Happy Kiss Day 2019
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खजाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना, और आज तो मांगने का बहाना भी है।- हैप्पी किस डे 2019
वैलेंटाइन वीक में किस डे की खास अहमियत होती है। आज के दिन अपने साथी को रोमांटिक तस्वीरें और वॉलपेपर्स भेजकर अपना प्यार का पैगाम दें।