Happy Kiss day 2024 Wishes Status, Images, Quotes, SMS, Messages, Photos: वैलेंटाइन वीक का आज सातवां दिन है जिसे किस डे के नाम से जाना जाता है। किस डे जैसा कि नाम से ही ज़ाहिर होता है किस करने का दिन। वैलेंटाइन वीक के गुजरे 6 दिनों में प्रेमी जोड़ें प्यार करने की सारी रस्में पूरी कर चुके हैं अब नज़दिकियां बढ़ाने का दिन है। इस सप्ताह की शुरूआत कपल्स ने अपने साथी को रोज देकर की। उसके बाद प्रपोज डे पर दिल की बात बयां की। दिल की बात कहने के बाद रिश्ते में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे भी मनाया। टेडी डे,प्रॉमिस डे,हग डे मनाने के बाद आज किस डे मनाने की बारी है। आज किस डे के मौके पर आप भी अपने पार्टर को किस करके अपने रिश्ते के बीच गर्मी को बढ़ा सकते हैं।

वैलेंटाइन वीक के पूरे हफ्ते प्रेमी जोड़े अपने साथी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं। वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे मनाया जाता है। प्यार में पड़े लोग इस दिन किस के साथ अपने रिश्ते को लॉक करते हैं। प्रेमी जोड़े किस के साथ अपने साथी के प्रति स्नेह दिखाते हैं।

किस डे पर आप भी अपने साथी को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं इन खूबसूरत मैसेज को शेयर करें। इन मैसेज को भेजकर आप अपने साथी को छुए बिना भी उसके नज़दीक होंगे। हम आपको कुछ किस डे पर कुछ खास मैसेज,फोटो,कोट्स भेजकर आप अपने साथी को इस दिन की बधाई दे सकते हैं।

आज प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
और आज तो मांगने का बहाना भी है।
Happy Kiss Day

काश मेरे होंठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
Happy Kiss Day

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
Happy Kiss Day

जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंदतुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें Kiss कर लेते हैं
Happy Kiss Day

ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।