Happy Kisan Diwas 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: हमारे देश भारत में हर साल 23 दिसंबर के दिन को किसान दिवस (National Farmers Day) मनाया जाता है। दरअसल, इस दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की जयंती होती है। वहीं, चौधरी चरण सिंह का कृषि क्षेत्र में अमूल्य योगदान रहा है। ऐसे में उनकी जयंती को देशभर में किसान दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है।

इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य अन्नदाताओं को सम्मानित करना और उनके योगदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। ऐसे में इस किसान दिवस आप भी अन्नदाताओं को दिल से धन्यवाद दे सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें कुछ खास बधाई और शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए किसान दिवस के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

इन संदेशों के साथ दें किसान दिवस की बधाई-

चीर के जमीन को मैं उम्मीद बोता हूं,
मैं किसान हूं, चैन से कहां सोता हूं।

सभी अन्नदाताओं को किसान दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

एक दिन जीकर देखो जिंदगी किसान की,
कैसे वो मिट्टी से सजा देता है थालिया हिंदुस्तान की।

किसान दिवस की बहुत-बहुत बधाई

छत टपकती है उसके कच्चे घर की,
फिर भी वो किसान करता है दुआ बारिश की।

अन्नदाताओं को सलाम, किसान दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

इक दरिया मोड़ी उसने,
इक समुंदर बांध रखा है,
किसान के इक टूटे हल ने,
पूरे देश को संभाल रखा है।

किसान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

लोकगीत गाकर,
सबके सोए भाग जगाकर
उगा रहे हो तुम धान,
जय भारतीय किसान।

किसान दिवस 2024 की बधाई