Happy Karwa Chauth 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। हिन्दू धर्म में इस व्रत का बेहद खास महत्व है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए और निर्जला उपवास रखती हैं और को चांद की पूजा-अर्चना कर उपवास खोलती हैं।
Happy Karwa Chauth 2024 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status
बता दें कि इस साल ये खास तिथि आज पड़ रही है यानी करवा चौथ का व्रत आज, 20 अक्टूबर को रखा जा रहा है। पूजा-पाठ से अलग इस दिन लोग एक-दूसरे को ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। इन संदेशों और तस्वीरों को अपनों को भेजकर आप उन्हें अलग अंदाज में करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़िया खनकती रहें,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।हैप्पी करवा चौथ

चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया।हैप्पी करवा चौथ

आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम करवा चौथ का ये त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।हैप्पी करवा चौथ

चांद की तरह दमके आपका जीवन,
प्यार और खुशियों से भर जाए आपका संसार।करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

अपने हाथों में चूड़ियां सजाएं,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चांद के इंतजार में,
रब उनकी हर मनोकामना पूरी करें।करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
गौरतलब है कि करवा चौथ के मौके पर अधिकतर महिलाएं लाल रंग की साड़ी पहनना पसंद करता हैं। ये प्रथा सदियों से चली आ रही है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि क्यों इस रंग को सुहाग के साथ जोड़कर देखा जाता है या क्यों ये रंग महिलाओं का रंग बताया जाता है?
यहां क्लिक कर जानें करवा चौथ पर क्यों पहनी जाती है लाल साड़ी?