Happy Karwa Chauth 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: हिंदू धर्म में सुहागिनें महिलाएं पूरे साल करवा चौथ व्रत का इंतजार करती हैं। पति की लंबी उम्र व बेहतर स्वास्थ्य के लिए सुहागिन औरतें इस व्रत का विधि-विधान से पालन करती हैं। करवा चौथ का ये प्रसिद्ध त्योहार अब पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। सुबह ब्रह्ममुहूर्त में ही व्रतियों को उनके बुजुर्गों खासकर सास द्वारा सरगी दी जाती है। इसके बाद महिलाएं सूर्योदय से लेकर जब तक चंद्रदेव के दर्शन न कर लें, तब तक निर्जला व्रत करती हैं। शिव-पार्वती की पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही इस व्रत को पूरा माना जाता है।
4 नवंबर को इस साल करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। ये व्रत पति-पत्नी के रिश्ते की डोर को और भी अधिक मजबूत बनाता है। इस खास मौके पर जीवनसाथी को यूं दें इस दिन की शुभकामनाएं –
1. माथे की बिंदिया खनकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
हैप्पी करवा चौथ 2020
2. हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां,
हाथों में मेहंदी सजाए गोरी सजनी,
सोलह श्रृंगार कर सजी है वो दुल्हन सी,
माथे पर मांग भरी है सिंदूरी।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
करवा चौथ की शाम महिलाओं में होती है चांद को देखने की बेसब्री, जानिये कब निकलेगा चांद
3. चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई…
4. चांद की पूजा करके
करती हूं मैं दुआ,
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
हैप्पी करवा चौथ 2020
करवा चौथ की अपनों को यूं दें बधाई
5. सुख-दुःख में
हम-तुम हर पल
साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं
सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
शुभ करवा चौथ