Happy Kartik Purnima 2020 Wishes Images, Photos, Status, Quotes, Messages: कार्तिक मास की अंतिम तिथि यानी कि कार्तिक पूर्णिमा इस साल 30 नवंबर, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन गंगा स्नान को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। इस पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है। जानकारों का मानना है कि इस दिन रोहिणी नक्षत्र रहने के कारण पूर्णिमा अधिक शुभ साबित हो सकती है। इस दिन देव दिवाली मनाने का भी विधान है। माना जाता है कि इस दिन बनारस के घाटों पर देवता देव दीपावली मनाने आते हैं। साथ ही, कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी प्राकट्योत्सव और गुरुपर्व भी मनाया जाएगा।
जानकारों के अनुसार कार्तिक माह परम पावन होता है। इस महीने में किए गए पुण्य कर्मों का अनन्त गुना फल प्राप्त होने की मान्यता है। इस खास दिन पर शेयर करें ये संदेश और दें कार्तिक पूर्णिमा की बधाई –
खुशी हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
यह कार्तिक पूर्णिमा ऐसी सौगात लेकर आए।
कार्तिक पूर्णिमा की बधाई
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा 2020 मुबारक
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!
खुशी हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी
ये देव दिवाली ऐसी मेहमान बनकर आए।
देव दिवाली की बधाई
धन की वर्षा हो इतनी कि
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी।
शुभ देव दिवाली
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको देव दिवाली की शुभकामनाएं!!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहे।
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा की शुभकामनाएं!!
एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी को कार्तिक पूर्णिमा 2020 मुबारक
देव दिवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रौशन हो,
घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो,
हैप्पी देव दिवाली
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
देव दिवाली पर हमारी यही शुभकामना!!
दीपों का ये पावन त्योहार
आपके लिए लाये ख़ुशिया हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार
हैप्पी कार्तिक पूर्णिमा