Happy Kargil Vijay Diwas 2019 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: 26 जुलाई के दिन 20 साल पहले भारत ने कारगिल पर विजय प्राप्त की थी। इसलिए इस दिन को भारत के लोग और भारतीय सेन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। पाकिस्तान से हुई इस जीत भारतीय जवानों और लोगों के लिए बेहद अहम है। इस युद्ध के कारण कई भारतीय जवान शहीद भी हुए थे। कारगिल दिवस के इस मौके पर भातरीय सेना के लोग अपने शहीदों को आंखों में नमी लिए श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर कारगिल दिवस के मौके पर फोटोज, इमेजेज, मैसेजेज और कोट्स पोस्ट और शेयर करते हैं, तो कई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजते हैं।
Kargil Vijay Diwas Live Updates: All you Need to Know
1. दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खूशबू-ए-वफा आएगी।।
– लाल चन्द फलक
20वां कारगिल विजय दिवस
2. ऐ मातृभूमि तेरी जय हो,
सदा विजय हो,
प्रत्येक भक्त तेरा, सुख-शांति-कान्तिमय हो।।
– राम प्रसाद बिस्मिल
20वां कारगिल विजय दिवस
3. लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में नाम-ए-आजादी।।
– फिराक गोरखपुरी
20वां कारगिल विजय दिवस
4. तीर खाने की हवस है तो जिगर पैदा कर,
सरफरोशी की तमन्ना है तो सर पैदा कर।।
– अमीर मीनाई
20वां कारगिल विजय दिवस
5. जलाने वाले जलाते ही हैं चराग आखिर,
ये क्या कहा कि हवा तेज है जमाने की।।
– जमील मजहरी
20वां कारगिल विजय दिवस
6. जिंदगी जब तुझको समझा,
मौत फिर क्या चीज है,
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ा क्या चीज है
20वां कारगिल विजय दिवस
7. हम खून की किस्तें तो कई दे चुके लेकिन
ऐ खाक-ए-वतन कर्ज अदा क्यूं नहीं होता
– वाली आसी
20वां कारगिल विजय दिवस