Happy Jitiya Vrat 2024 Wishes Hindi Shayari, Images, Messages: हिंदू धर्म में जितिया व्रत का विशेष महत्व है। ये व्रत माताएं अपने बच्चों की समृद्धि के लिए रखती हैं। जितिया व्रत अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है और नवमी को पारण होता है। वहीं, इस साल ये खास तिथि आज यानी 24 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है और इसका समापन कल 25 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर होगा। ऐसे में इस साल जितिया का व्रत 25 सितंबर यानी बुधवार के दिन रखा जाएगा और पारण 26 सितंबर को होगा।

इस खास मौके पर पूजा-पाठ से अलग माताएं एक-दूसके को शुभकामनाएं भी देती हैं। इसी कड़ी में हम भी यहां हम आपके लिए जितिया व्रत के कुछ चुनिंदा शुभकामना संदेश लेकर आए हैं।

इन संदेशों और तस्वीरों के साथ दें जितिया व्रत की शुभकामनाएं-

आज जितिया का पावन दिन है आया,
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत,
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग,
यही कामना करतीं मां हर वर्ष।

जितिया व्रत की शुभकामनाएं

आपके बच्चों को मिले सेहत का वरदान,
लंबी उम्र का आशीर्वाद और खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको जितिया व्रत का त्योहार।

तुम सलामत रहो ये है मां की अरदास,
तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की ये बात,
बढ़ते जाना आगे प्रगति पथ पर यही है हमारी तुमसे आस।

जीवित्पुत्रिका की शुभकामनाएं

आप और आपका परिवार हमेशा स्वस्थ, सुखी और निरोगी रहे।
आपकी संतान दीर्घायु हों, उनको यश मिले।

जितिया व्रत की बहुत-बहुत शुभकामनाएं