“Happy Independence Day 2021 Wishes Images, Quotes, Messages, Status: देश में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। साल 1947 में इसी दिन भारत को अंग्रेजों के जुल्मों और गुलामी से आजादी मिली थी। हर भारतीय के लिए ये दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। लोग स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा किये गए अप्रतिम त्याग और बलिदान को याद करते हैं। इस दिन देश के प्रधानमंत्री राजधानी दिल्ली के लाल किला में भारत के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराते हैं और देशवासियों को संबोधित करते हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर लोग आपस में देशभक्ति से ओत-प्रोत संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप भी अपने परिजनों, दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ये राष्ट्रप्रेम से भरपूर संदेश –
1. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2021
2. वतन पर जो फिदा होगा,
अमर वो हर नौजवान होगा,
रहेगी जब तक दुनिया ये,
अफसाना उसका बयां होगा।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3. दिन दूर नहीं खंडित भारत को
पुनः अखंड बनाएंगे,
गिलगित से गारो पर्वत तक
आजादी पर्व मनाएंगे,
उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से
कमर कसें बलिदान करें,
जो पाया उसमें खो न जाएं,
जो खोया उसका ध्यान करें
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
4. चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला, वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Highlights
जमाने में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता!
आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है...
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है...
इश्क तो करता है हर कोई,
मेहबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,
तुझ पे मरेगा हर कोई,
Happy Independence Day 2021
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान,
अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
- जावेद अख़्तर
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन पर जो फिदा होगा,
अमर वो नौजवां होगा।
रहेगी जब तक दुनिया ये,
अफसाना उसका बयां होगा।
जय हिन्द। जय भारत।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सिर कटा सकते हैं लेकिन सिर झुका सकते नहीं।
जय हिन्द
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
दिल से निकलेगी
न मर कर भी
वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी
ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
देश में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। साल 1947 में इसी दिन भारत को अंग्रेजों के जुल्मों और गुलामी से आजादी मिली थी। हर भारतीय के लिए ये दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। लोग स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा किये गए अप्रतिम त्याग और बलिदान को याद करते हैं।
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमीं,
देश पर मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई
सलाम है इसे, यह हमें अपने प्राणों से भी प्यारा है।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
PM मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
हम मिट जरूर सकते हैं,
लेकिन मिटने नहीं दे सकते।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
क्या हिन्दू, क्या मुस्लिम, क्या सिख और क्या ईसाई,
आओ मिलकर आजादी का पर्व मनाएं,
क्योंकि, हम सब हैं भाई-भाई।
स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
मेरी मातृभूमि को मेरा शत-शत नमन। स्वतंत्र देश के स्वतंत्र नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
दौलत ना अता करना मौला, शोहरत ना अता करना मौला
बस इतना अता करना चाहे जन्नत ना अता करना मौला
शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो
होठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो... कवि कुमार विश्वास
यह दिन है अभिमान का,
भारत माता के मान का,
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
कहते हैं तुझसे ए दुश्मन,
मत ले हमारा इम्तेहान,
तू क्या जाने ताकत वतन की,
जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान.
Happy Independence Day 2021 !
यह दिन है अभिमान का,
भारत माता के मान का,
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ,
वीरों के बलिदान का.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूं ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
आजादी की कभी शाम न होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे.
Happy Independence Day 2021 !
15 अगस्त के दिन मुख्य कार्यकम लाल किले पर किया जाता है। प्रधानमंत्री ध्वजरोहण के साथ देश को संबोधित करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन लोग पतंगबाज़ी का आनंद उठाते हैं। लोग ध्वज के रंगों का इस्तेमाल कर आज़ादी की सालगिरह मनाते हैं। घरों और दुकानों को भी तिरंगे से सजाया जाता है। स्कूलों और कॉलेजों में इस दिन खास प्रतियोगिताएं रखी जाती हैं।
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2021
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनकी जिंदगी में ये मुकाम आया है,
किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग,
जिनका लहू भारत के काम आया है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं