15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। ऐसे में इस साल हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं (Happy Independence Day Wishes Quotes in Hindi)। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्पेशल मैसेज भेजकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
इन संदेशों और तस्वीरों के साथ दें स्वतंत्रता दिवस की बधाई-

जोश ही जोश भरा था लहू में
मजबूत शरीर बनाया था
हालात पतली कर दी थी
अंग्रेजों को खूब डराया था,
आजाद वो था आजाद रहा
न पकड़ा गया जंजीरों में
यूँ ही नहीं मिली आजादी
है दाम चुकाए वीरों ने।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है,
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा।स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है।स्वतंत्रता दिवस की बधाई

मैंने ढूंढा बहुत वो जहां ना मिला,
मेरे वतन जैसी ना जमीं, ना कोई आसमां मिला।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
