Happy Independence Day Swatantrata Diwas 2024 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Shayari in Hindi: सन् 1947 में 15 अगस्त के दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, तभी से हर साल इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस साल यानी 15 अगस्त 2024 को हम अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले हैं। ऐसे में इसे लेकर पूरे देश में हर्ष और उत्साह देखने को मिल रहा है।
Happy Independence Day Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, Message: Download and Send
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हर तरफ देशभक्ति का माहौल देखने को मिलता है, हर घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता है। इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को गर्व के इस दिन की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं भी देते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में उन्हें 78वां स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
स्वतंत्रता दिवस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश-
रंग केसरिया बताता वीरता ही कर्म है
शेवत रंग ये कह रहा है शांति ही धर्म है
हरे रंग के स्नेह से ये मिट्टी ही धनवान है।
जय हिंद, जय भारत मां.. Happy Independence day
तुझपे कोई गम की आंच आने नहीं दूं
कुर्बान मेरी जान तुझपे शाद रहे तू
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
मैं जहां रहूं जहां में याद रहे तू।
ऐ वतन..मेरे वतन…स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर, हम सब हैं हिंदुस्तानी।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गोदी में खेलती हैं इस की हज़ारों नदियां
गुलशन है जिन के दम से रश्क-ए-जिनां हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई पंजाब से, कोई महाराष्ट्र से,
कोई यूपी से है, कोई बंगाल से,
तेरी पूजा की थाली में लाएं हैं हम,
फूल हर रंग के, आज हर डाल से,
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है,
जोत से जोत दिल की जगा जाएंगे,
ऐ वतन, ऐ वतन, हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जां तक लुटा जाएंगे।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं