पूरा देश आजादी की खुशी मनाने में व्यस्त है। देश इस 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दिन लोग देशभक्ति के रंग में रंगे रहते हैं। इस आजादी के इस पर्व को खास बनाने के लिए पूरे देश में भव्य आयोजन आयोजित किए जाते हैं। सभी एक दूसरे को आजादी मिलने के इस दिन की बधाई देते हैं। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहत खास मैसेज भेज कर बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे ही सन्देश। जिन्हे आप अपने परिजनों, मित्रों, रिश्तेदारों को भेजकर बधाई दे सकते हैं। ना केवल इन मैसेजेस को आप दूसरों को भेज सकते हैं बल्कि आप अपने फेसबुक और वाट्सएप का स्टेटस भी बना सकते हैं।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2019
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ...
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
15 अगस्त की शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदो के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2019
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2019
देश इस 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दिन लोग देशभक्ति के रंग में रंगे रहते हैं।
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है,
तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में,
तो इससे बड़ा धर्म क्या है !
Happy Independence Day 2019
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
दे सलामी इस तिरंगे कोजिस से तेरी शान है,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसकाजब तक दिन में जान हैं..!!जय हिंद
चलो एक बार फिर वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में जली थी जो ज्वाला, याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
आओ झुककर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में यह मुकाम आता है
बड़े खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून देश के काम आता है!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई।
इस आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में
तब तक भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं