15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था। पहली बार 15 अगस्त के दिन ही आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू लाल किले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराया था। तब से हर साल इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिन असल में हमारे देश के हर उस व्यक्ति का है जिसने इसके विकास में एक खास भूमिका निभाई है। ये दिन देश के लिए शहीद हुए हर नौजवान का है, फौजी का है और हर उस इंसान है जो यहां जन्मा और पला-बढ़ा है। तो आइए मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस और शेयर करते हैं ये बधाई संदेश।
Happy Independence Day Wishes in Hindi 2024 | Independence Day Quotes
Happy Independence Day 2024 Wishes Quotes, Shayari in Hindi: इन शानदार शायरी और देशभक्ति कोट्स से दें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
फना होने की इजाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब, पूछ कर की नहीं जाती।
जय हिंद, जय भारत मां…..
अगर किसी पर मर मिटने को इश्क कहते हैं, तो एक फौजी से बड़ा कोई आशिक नहीं जनाब।
78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
India Independence Day 15 August 2024 PM Narendra Modi Speech LIVE
सो जायेगी कल लिपटकर तिरंगे के साथ अलमारी में, देशभक्ति है साहब, तारीखों पर जागती है।
Happy Independence day 2024
सर झुके बस उनकी शहादत में, जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
यह दिन है अभिमान का, भारत माता के मान का।
हर भारत वासी को 15 अगस्त की हार्दिक बधाई
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा
15 अगस्त पर शेयर करें ये शायरी फोटो
आजादी के इस महापर्व पर शेयर करें ये विशेज-Happy Independence Day 2024 Wishes
आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Independence Day
आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह
हंस कर फांसी पर जब झूले
बजा बिगुल फिर आजादी का
हृदय में सबके उठे शोले।
Happy Independence Day 2024
लाल किले से तिरंगा फहराने का यह सिलसिला पिछले 77 सालों से चला आ रहा है और इस बार अपने कार्यकाल में 11वीं बार प्रधानमंत्री मोदी ध्वजारोहण करेंगे। तो आजादी की इस पूर्व संध्या पर आप सबको बधाई।
